हड़ताल पर डटे न्यायिक कर्मचारी
शेट्टी कमीशन को लागू नहीं करने के कारण दूसरे दिन मंगलवार को न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही।
शेट्टी कमीशन को लागू नहीं करने के कारण दूसरे दिन मंगलवार को न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही। जिले में किसी भी न्यायालय में न्यायिक कार्य नहीं हुआ। इससे आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि राजस्थान के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण के साथ जिले के सभी कर्मचारी शेट्टी कमीशन को लागू नहीं करने के कारण सामूहिक अवकाश पर हैं। जिलाध्यक्ष योगेश महर्षि ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से उच्चतम न्यायालय के आदेश पर राज्य के समस्त न्यायिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि इसके बावजूद सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो धरना-प्रदर्शन कर रैली निकाली जाएगी।
भादरा. स्थानीय एडीजे, एसीजेएम, एमजेएम, न्यायालयों के कर्मचारियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश के साथ सुप्रीम कोर्ट के वेतन संबंधी निर्णय को लागू करवाने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे। न्यायालय परिसर में मंगलवार को भादरा-नोहर के न्यायिक कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से धरना दिया। धरने पर ओमप्रकाश वर्मा, मनफूल शर्मा, कालूराम गोस्वामी, भूपसिंह कुलहडिया, दयाराम शर्मा बैठे। सेठी आयोग व सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू नहीं करने पर राज्य सरकार के विरुद्ध असंतोष जताया। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते न्यायालय का कामकाज ठप रहा। वहीं पक्षकार परेशान दिखाई दिए। बार एसोसिएशन भादरा ने कर्मचारियों के धरने को अपना समर्थन दिया।
Hindi News / Jaipur / हड़ताल पर डटे न्यायिक कर्मचारी