scriptIMD का ‘डबल अलर्ट’ जारी, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान | Heavy Rain Will Start In 15 Districts In Next 125 Minutes Check IMD Double Alert Weather Prediction | Patrika News
कोटा

IMD का ‘डबल अलर्ट’ जारी, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Today Weather Alert: अलवर, भरतपुर, धौलपुर नागौर, झुंझुनू, सीकर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा और चित्तौड़गढ़ जिलों में कही पर कहीं हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट दिया है।

कोटाOct 25, 2024 / 11:19 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर और परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है। इससे पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 125 मिनट के लिए 15 जिलों में डबल अलर्ट जारी किया है।

IMD का Double Alert

मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों के कुछ स्थानों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है। नदी-बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना, सड़कों-अंडरपासों पर जल भराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने संभावना है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। जल भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें, नालों, रपट, नदियों के पुल पर वाहन चालक सावधानी पूर्वक संचालन करें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें|
इसके बाद अलवर, भरतपुर, धौलपुर नागौर, झुंझुनू, सीकर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा और चित्तौड़गढ़ जिलों में कही पर कहीं हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट दिया है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

कहां-कितनी बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक
जयपुर में 19.8 एमएम बारिश
पिड़ावा में 60 एमएम बारिश
झालावाड़ में 4 एमएम बारिश
मुण्डावर में 72 एमएम

Hindi News / Kota / IMD का ‘डबल अलर्ट’ जारी, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो