बूंदी में इंटरनेट बंद, विदेशी पावणों की अटकी सांसें, हालात बिगडऩे के बाद पहुंचे मंत्री
स्कूल संगठनों की बैठक
निजी विद्यालयों के संगठनों की गुरुवार को संयुक्त बैठक हुई। इसमें शुक्रवार को ऐहतियातन शिक्षण संस्थाएं बंद रखने का निर्णय किया गया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी महामंत्री संजय शर्मा, सहोदय कॉम्लेक्स अध्यक्ष प्रदीप सिंह गौड़, कोटा एजुकेशन डवलपमेंट अध्यक्ष ओम माहेश्वरी, निजी विद्यालय संचालक संस्थान महामंत्री पंकज महेन्द्र वात्स्य ने बताया कि सीबीएसई व आरबीएसई से संबद्ध निजी विद्यालयों को बंद रखा जाएगा।
बूंदी स्थित मानधाता छतरी मामले से बाजारों में सन्नाटा, लोग घरों में कैद, तस्वीरों में देखिए बूंदी के हालात
ये भी रहेंगे बंद
सुबह 10 से 12.30 तक भामाशाहमंडी
सुबह 11 से 1 बजे तक पेट्रोलपम्प
दिनभर ट्रांसपोर्ट कारोबार।
बूंदी में बवाल: पुलिस से भिड़े बंद समर्थक, गिरफ्तार किया तो शहर में लगा दी आग, तस्वीरों में देखिए पल-पल का हाल
पुलिस इंतजाम पुख्ता
शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया का कहना है कि बंद को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए हैं। आरएसी की दो कम्पनियां, पुलिस लाइन व थानों का जाप्ता समेत करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। ये सभी सड़कों पर रहेंगे। किसी को भी बदमाशी नहीं करने दी जाएग़्ाी। यदि कोई गलत हरकत करेगा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।