scriptGood News : प्राइवेट जैसा चमकेगा कोटा का यह सरकारी स्कूल | Government school will be restored | Patrika News
कोटा

Good News : प्राइवेट जैसा चमकेगा कोटा का यह सरकारी स्कूल

सिंधी कॉलोनी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की तस्वीर बदलेगी। स्कूल जीर्णोद्धार पर नगर विकास न्यास 41 लाख रुपए खर्च करेगा।

कोटाJan 18, 2018 / 09:11 pm

shailendra tiwari

Govt. School
कोटा .

60 साल बाद सिंधी कॉलोनी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की तस्वीर बदलेगी। स्कूल जीर्णोद्धार पर नगर विकास न्यास 41 लाख रुपए खर्च करेगा। स्कूल प्रशासन की ओर से इसके लिए पिछले दिनों दिए गए प्रस्ताव को न्यास ने मंजूर कर लिया है। अब जल्द ही इस राशि से जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। यह स्कूल शहर के हृदय स्थल गुमानपुरा में स्थित है। इसके सामने शिक्षा विभाग के दफ्तर भी चलते हैं, लेकिन किसी ने स्कूल की सुध नहीं ली। प्रधानाचार्य रचना शर्मा ने बताया कि वैसे इस स्कूल की स्थापना 1954 में हुई थी, तब से जीर्णोद्धार नहीं हुआ। बीच-बीच में कुछ मरम्मत के काम होते थे, लेकिन इतनी बड़ी राशि से आज तक काम नहीं हुआ। इन कार्य का 21 जनवरी को शिलान्यास होगा। 23 जनवरी से काम शुरू होगा।
यह भी पढ़ें

देर रात ऑटो में बैठे युवकों को घर जाने को कहा तो एएसआई से कर दी धक्का-मुक्की, वायरलैस सैट छीनने का किया प्रयास




उखड़ी फर्शियां, दौड़ते हैं चूहे
स्कूल में कमरों की छतों से बारिश में पानी टपकता है। हालात इतने खराब हो जाते हैं कि बालिकाओं को बैठने की जगह तक नहीं मिलती। फर्शियां उखड़ी पड़ी हैं। इनमें से चूहे व चीटियां निकलते हैं। खिड़कियों की जालियां व दरवाजे टूटे पड़े हैं।
यह भी पढ़ें

Pride of India: कोटा की बेटी अरूंधती ने अब सर्बिया में बिखेरी स्वर्ण की चमक, फिर से किया भारत का सीना चौड़ा

नहीं है ड्रेनेज सिस्टम

स्कूल में डे्रनेज सिस्टम नहीं है। परिसर में पानी फैला रहता है। एक गड्ढा खोद रखा है। उसी गड्ढे में गंदे पानी को डाला जाता है। इससे बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है।
यह भी पढ़ें

ताकली बांध के लिए 40 परिवारों को घर छोडने को किया मजबूर, मुआवजा में घर तो दूर कमरा भी न बनेगा



ये होंगे काम
– पुराने आठ कमरों की छत की मरम्मत होगी।

– फर्शी बदली जाएगी।
– नए बरामदे बनेंगे।

– जालियां व दरवाजे बदलेंगे।
– मुख्य गेट के पास छोटा गेट लगेगा।

– ड्रेनेज सिस्टम बनेगा।

Hindi News / Kota / Good News : प्राइवेट जैसा चमकेगा कोटा का यह सरकारी स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो