scriptमौसमी बीमारियां रोकने में नाकारा साबित हुए सीएमएचओ को सरकार ने हटाया | Government Remove Dr Kaushik from Kota CMHO Post | Patrika News
कोटा

मौसमी बीमारियां रोकने में नाकारा साबित हुए सीएमएचओ को सरकार ने हटाया

कोटा.मौसमी बीमारियों के कारण लगातार हो रही मौतों पर रोकथाम नहीं होने की गाज कोटा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कौशिक पर गिरी।

कोटाSep 27, 2017 / 09:38 pm

abhishek jain

Government Remove Dr Kaushik from Kota CMHO Post

कोटा.मौसमी बीमारियों के कारण लगातार हो रही मौतों पर रोकथाम नहीं होने की गाज कोटा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कौशिक पर गिरी।

कोटा. कोटा में मौसमी बीमारियों के कारण लगातार हो रही मौतों व बीमारियों पर रोकथाम नहीं होने की गाज कोटा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कौशिक पर गिरी। वे पिछले छह माह से कार्यवाहक सीएमएचओ के पद पर तैनात थे। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर डॉ. कौशिक की जगह पर आरसीएचओ डॉ. आर.के. लवानिया को कोटा सीएमएचओ के पद पर तैनात किया है।
यह भी पढ़ें

Video: रावण का पुतला बनाकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, प्रशासन को बनाया निशाना

सूत्रों ने बताया कि कोटा में डेंगू, स्वाइन फ्लू व अन्य मौसमी बीमारियों के कारण लगातार मौतें हो रही है। इस सीजन में स्वाइन फ्लू से 35 व डेंगू से एक दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी है। लगातार मरीज सामने आ रहे है। चिकित्सा विभाग ने समय रहते इनकी रोकथाम के लिए कोई प्रयास नहीं किए। इसी के चलते राज्य सरकार ने कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. अनिल कौशिक को हटाकर अपने मूल स्थान मोबाइल सर्जिकल यूनिट के पीसीएमओ पर भेज दिया।

यह भी पढ़ें

Video: जिला परिषद की बैठक को बनाया तमाशा, मर्यादा ताक में रखकर भिड़े जनप्रतिनिधि

डेंगू से कोटा के मरीज की मौत

कोटा. शहर में डेंगू व स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। रेलवे कॉलोनी निवासी गोपीचंद (65) की बुधवार को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गई, वह करीब एक पखवाड़े से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी कार्ड टेस्ट में डेंगू पॉजीटिव रिपोर्ट आई। नगर निगम के एक अधिकारी भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें

#sehatsudharosarkar: डेंगू ने फिर ली दो महिलाओं की जान, सेंट्रल लैब में नमूनों की जांच के लिए नहीं बचा पानी

एक-दो दिन घर पर उपचार चला। उन्हें रविवार को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां स्वाब लिया गया, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने स्वाब लैब में नहीं भेजा। इस कारण समय पर उनकी रिपोर्ट नहीं आ सकी। बाद उन्होंने एमबीएस के सेन्ट्रल लैब में स्वाब दिया, लेकिन यहां रिपोर्ट नेगेटिव आई। जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई। वह आईसीयू में वेन्टिलेटर पर हैं, हालात गंभीर बताई गई है।
यह भी पढ़ें

स्मार्ट सिटी कोटा: गंदगी फैलाने वालो की बजानी होगी दिमाग की घंटी

पति-पत्नी स्वाइन फ्लू की चपेट में

कोटा संभाग में डेंगू व स्वाइन फ्लू के नए मामले सामने आते जा रहे हैं। कोटा में दादाबाड़ी निवासी पति-पत्नी को स्वाइन फ्लू पॉजीटिव बताया गया। उन्होंने नए अस्पताल में स्वाब की जांच कराई थी। इसमें रिपोर्ट पॉजीटिव आई। उनका घर पर इलाज चल रहा है। उधर, कोटा संभाग में स्वाइन फ्लू के 11 मामले सामने आए हैं। इनमें कोटा के 8, बारां 1, बूंदी 1 व झालावाड़ 1, वहीं डेंगू के 27 मामले सामने आए है। इनमें कोटा के 21, बारां 3, बूंदी 3 रोगी शामिल हैं।

Hindi News / Kota / मौसमी बीमारियां रोकने में नाकारा साबित हुए सीएमएचओ को सरकार ने हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो