scriptGood News: यात्रियों के लिए आ गई अच्छी खबर, राजस्थान को मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात, जिसमें होगी ये 12 हाईटेक सुविधाएं | Good News For Train Passengers Rajasthan Will Get 50 New Trains Under Amrit Bharat 2.0 With 12 High-Tech Facilities | Patrika News
कोटा

Good News: यात्रियों के लिए आ गई अच्छी खबर, राजस्थान को मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात, जिसमें होगी ये 12 हाईटेक सुविधाएं

Amrit Bharat 2.0: रेल मंत्रालय अमृत भारत 2.0 के तहत ऐसी 50 ट्रेन सेट का निर्माण करवा रहा है। जिनमें से कई ट्रेनों का फायदा राजस्थान के यात्रियों को भी होगा। इन ट्रेनों का निर्माण करीब 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा।

कोटाJan 12, 2025 / 02:24 pm

Akshita Deora

Indian Railway: रेलवे की ओर से दिल्ली-मुबई समेत विभिन्न प्रमुख मार्गों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रेनें संचालित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ती दर पर यात्रा भी मुहैया करवाई जाएगी। रेल मंत्रालय अमृत भारत 2.0 के तहत ऐसी 50 ट्रेन सेट का निर्माण करवा रहा है। जिनमें से कई ट्रेनों का फायदा राजस्थान के यात्रियों को भी होगा। इन ट्रेनों का निर्माण करीब 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा।
नई ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए 12 प्रकार के बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। इसमें कोचों को आसानी से जोड़ने और अलग करने के लिए अर्द्ध-स्थायी के बजाय अर्द्ध-स्वचालित कपलर हैं। त्वरित ब्रेकिंग के लिए ईपी-सहायता प्राप्त ब्रेक प्रणाली भी शामिल हैं। यह ट्रेनें सेमी हाईस्पीड श्रेणी की होंगी और ब्रेक के दौरान झटके भी नहीं लगेंगे।

यह भी पढ़ें

जानें बाबा खाटूश्याम प्रेमियों के लिए कब शुरू होगी ट्रेन, केन्द्र सरकार ने की थी रींगस-खाटूश्यामजी तक रेल चलाने की घोषणा

ये सुविधाएं मिलेगी


कोचों में यात्रियों को फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, फोल्डेबल बोतल होल्डर, सुविधाजनक सीटें और बर्थ, रेडियम से प्रकाशित लोरिंग पट्टी, 160 केएन एयर स्प्रिंग बोगी, इलेक्ट्रो न्यूमैटिक प्रेशराइज्ड लशिंग सिस्टम के साथ प्रत्येक कोच में 2 भारतीय, 2 पश्चिमी शैली के शौचालय, स्लीपर कोच में एक दिव्यांगजन शौचालय, प्रत्येक यात्री के लिए मोबाइल चार्जिंग सुववा मुहैया करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

Vande Bharat Sleeper: राजस्थान में ‘तूफान’ की तरह दौड़ी वंदे भारत स्लीपर, 26 बार गीले और सूखे ट्रैक पर हुआ ट्रायल

रेलवे अमृत योजना 2.0 के तहत 50 ट्रेनों का संचालन करेगा। दो वर्ष में ये ट्रेनों का संचालन शुरू करने की योजना है। इसमें यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं तो मिलेंगी ही। साथ ही लंबी दूरी पर सस्ती यात्रा मुहैया करवाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।
सौरभ जैन, सीनियर डीसीएम, कोटा रेल मंडल

Hindi News / Kota / Good News: यात्रियों के लिए आ गई अच्छी खबर, राजस्थान को मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात, जिसमें होगी ये 12 हाईटेक सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो