scriptकोटा में सफाई में भी खेल रहे राजनीति के दाव, विपक्ष का कर दिया सफाया, उधर सफाई करने वाले ही फैला रहे गंदगी | Garbage Throw on Outside of Home | Patrika News
कोटा

कोटा में सफाई में भी खेल रहे राजनीति के दाव, विपक्ष का कर दिया सफाया, उधर सफाई करने वाले ही फैला रहे गंदगी

कोटा. निगम की ओर से एक तरफ तो घर-घर कचरा संग्रहण पर जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कर्मचारी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं।

कोटाJan 03, 2018 / 07:40 pm

abhishek jain

 घर-घर कचरा संग्रहण
कोटा .

स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने शहर के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था लागू करने का दावा किया लेकिन प्रतिपक्ष नेता अनिल सुवालका के वार्ड 18 में यह व्यवस्था शुरू नहीं की गई। निगम अब तक 65 में से 64 वार्डों में घर घर कचरा संग्रहण शुरू कर दिया है। सिर्फ सुवालका का ही वार्ड इस शुरूआत से वंचित है। सुवालका का आरोप है कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष होने के कारण ही उनके वार्ड में घर-घर कचरा संग्रहण टिपर नहीं दिए गए हैं। सफाई में भी भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कचरा घर घर संग्रहण शुरू नहीं हुआ तो जनता को साथ लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

बच्चों के हाथों में थमा दिए ये कैसे हथियार, तलवार से भी तेज है इसकी धार, चले तो कट जाती है गर्दन

घरो के बहार ही डाला कचरा

शहर में निगम की ओर से एक तरफ तो घर-घर कचरा संग्रहण पर जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ निगम के ही लापरवाह कर्मचारी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को नयापुरा की छोटी पुलिया के पास देखने को मिला। एक टिप्परकर्मी घर-घर से कचरा संग्रहण कर नयापुरा की छोटी पुलिया के सामने बने घरों के सामने कचरा डाल गया।
यह भी पढ़ें

बूंदी में बवाल: पुलिस से भिड़े बंद समर्थक, गिरफ्तार किया तो शहर में लगा दी आग, तस्वीरों में देखिए पल-पल का हाल



लोगों को पता चला तो उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह टिप्पर छोड़कर भाग गया। लोगों ने टिप्पर जब्त कर महापौर को सूचना दी। महापौर के दखल के बाद स्थानीय पार्षद पति कौशल मेहरा मौके पहुंचे। उनके वहां पहुंचते ही नयापुरा छोटी पुलिया निवासी भानु मेघवंशी सहित ने लोगों ने उन्हें खरी-खरी सुना दी। कौशल मेहरा ने बताया कि यह निगम के स्थायी कर्मचारी नहीं है। यह हाथ ठेले वाला है, लेकिन उसने गलत किया है। यहां कचरा डालने के लिए नहीं कहा गया था। टिप्परकर्मी को पाबंद करेंगे। आगे से यहां कचरा नहीं डाला जाएगा।
सिर्फ नेता प्रतिपक्ष के वार्ड में नहीं घर-घर कचरा संग्रहण

यह भी पढ़ें

कोटा सेंट्रल जेल में खूंखार अपराधियों का खौफ, पति की जान बचाने को पत्नियां बेच रही मंगलसूत्र

Hindi News / Kota / कोटा में सफाई में भी खेल रहे राजनीति के दाव, विपक्ष का कर दिया सफाया, उधर सफाई करने वाले ही फैला रहे गंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो