बच्चों के हाथों में थमा दिए ये कैसे हथियार, तलवार से भी तेज है इसकी धार, चले तो कट जाती है गर्दन
घरो के बहार ही डाला कचरा शहर में निगम की ओर से एक तरफ तो घर-घर कचरा संग्रहण पर जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ निगम के ही लापरवाह कर्मचारी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को नयापुरा की छोटी पुलिया के पास देखने को मिला। एक टिप्परकर्मी घर-घर से कचरा संग्रहण कर नयापुरा की छोटी पुलिया के सामने बने घरों के सामने कचरा डाल गया।बूंदी में बवाल: पुलिस से भिड़े बंद समर्थक, गिरफ्तार किया तो शहर में लगा दी आग, तस्वीरों में देखिए पल-पल का हाल
लोगों को पता चला तो उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह टिप्पर छोड़कर भाग गया। लोगों ने टिप्पर जब्त कर महापौर को सूचना दी। महापौर के दखल के बाद स्थानीय पार्षद पति कौशल मेहरा मौके पहुंचे। उनके वहां पहुंचते ही नयापुरा छोटी पुलिया निवासी भानु मेघवंशी सहित ने लोगों ने उन्हें खरी-खरी सुना दी। कौशल मेहरा ने बताया कि यह निगम के स्थायी कर्मचारी नहीं है। यह हाथ ठेले वाला है, लेकिन उसने गलत किया है। यहां कचरा डालने के लिए नहीं कहा गया था। टिप्परकर्मी को पाबंद करेंगे। आगे से यहां कचरा नहीं डाला जाएगा।
सिर्फ नेता प्रतिपक्ष के वार्ड में नहीं घर-घर कचरा संग्रहण