होगी गणपति की स्थापना
रावतभाटा शहर में सार्वजनिक गणेश उत्सव में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित होगी और इस अवसर पर घरों में प्रथम पूज्य गणेशजी की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी। सार्वजनिक गणेश उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।Ganesh Chaturthi 2024 Muhurat: पूजा मुहूर्त
गणेश चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11:03 बजे से दोपहर 01:34 बजे तक है। गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर में पूजा होगी और रात के समय में चंद्रमा का दर्शन नहीं होगा। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर चांद देखने से झूठा कलंक लगता है।Ganesh Chaturthi Puja Samagri: पूजा सामग्री
गणेश मूर्ति, लकड़ी की चौकी, केले के पौधे मंडप बनाने के लिए। पीला और लाल रंग का कपड़ा, नए वस्त्र, जनेऊ, पताका, चंदन, दूर्वा, फूल, अक्षत, पान का पत्ता, सुपारी, मौसमी फल, धूप, दीप, गंगाजल, कपूर, सिंदूर, कलश, मोदक, केला, पंचामृत, पंचमेवा, मौली, आम और अशोक के पत्ते, गणेश चालीसा और आरती, गणेश चतुर्थी व्रत कथा की पुस्तक।Ganesh Chaturth Shubh Yog: सर्वार्थ सिद्धि समेत 4 योग
पंडित मनोज शास्त्री के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, ब्रह्म योग और इन्द्र योग बनेगा।- सर्वार्थ सिद्धि योग: 7 सितंबर को यह योग दोपहर 12:34 बजे शुरू होगा और अगले दिन 8 सितंबर को सुबह 6:03 बजे तक रहेगा।
- रवि योग: गणेश चतुर्थी के दिन रवि योग सुबह 6:02 बजे से लेकर दोपहर 12:34 बजे तक है।
- ब्रह्म योग: चतुर्थी के अवसर पर ब्रह्म योग सूर्योदय 6:02 बजे से लेकर रात 11:17 बजे तक है।
- इंद्र योग: गणेश चतुर्थी की रात 11:17 बजे से अगले दिन तक है।