बिना स्टाफ के 1 साल से चल रहा ये कृषि महाविद्यालय, बिना सिखाए ही हो जाएगा प्रैक्टिकल एग्जाम !
महाविद्यालय शुरू होने के साथ विद्यार्थियों को स्वाध्याय ही करना पड़ा। यहां आचार्य व सहायक आचार्य नहीं होने के बावजूद शनिवार से प्रायोगिक परीक्षा होगी । प्रदेश के कई स्थानों के छात्र यहां पर अध्ययनरत हैं।
रावतभाटा क्षेत्र के युवाओं को कृषि क्षेत्र से जोड़ने और उच्च शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से गत वर्ष राजकीय कृषि महाविद्यालय शुरू किया गया, लेकिन एक वर्ष बाद भी यहां स्टाफ नहीं लगाया गया है। जिसके कारण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा नहीं मिल पा रही है। जिले के निवासियों का मूल व्यवसाय कृषि है। क्षेत्र में बड़ी संया में लोग अपने बच्चों को कृषि के क्षेत्र में उच्च शिक्षा दिलाना चाहते हैं। इसी को लेकर क्षेत्र के उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालय में कृषि विषय प्रारंभ किया गया है। महाविद्यालय की स्थापना से आस जगी थी कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा कृषि शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे, लेकिन नियुक्तियों के अभाव में महाविद्यालय का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उनकी रुचि भी कम हो रही है।
प्रायोगिक परीक्षा आज से, बिना शिक्षण परीक्षा
महाविद्यालय शुरू होने के साथ विद्यार्थियों को स्वाध्याय ही करना पड़ा। यहां आचार्य व सहायक आचार्य नहीं होने के बावजूद शनिवार से प्रायोगिक परीक्षा होगी । प्रदेश के कई स्थानों के छात्र यहां पर अध्ययनरत हैं।
एक वर्ष में यहां स्वीकृत पदों पर नियुक्तियों के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को लिखा गया है। जमीन आवंटन के लिए भी जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखा है।
रजनी मीना, नॉडल अधिकारी, कृषि महाविद्यालय, रावतभाटा
नहीं हुआ आवंटन
कृषि महाविद्यालय स्वीकृत किया गया, लेकिन अभी तक इसके लिए एक साथ 15 एकड़ जमीन की उपलब्धता की आवश्यकता है, लेकिन अभी तक इसके लिए जमीन आवंटित नहीं हुई।
गत दिनों चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने चारभुजा में जनसुनवाई की थी। इस दौरान कृषि कॉलेज के छात्रों ने ज्ञापन देकर जमीन आवंटन और भवन निर्माण की मांग की थी। जिस पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया को कृषि महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटित करने के लिए जमीन प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है।
60 सीटों का एक अनुभाग है स्वीकृत
गत वर्ष कस्बे में कृषि महाविद्यालय शुरू किया गया। भवन की वैकल्पिक व्यवस्था महाविद्यालय के पुराने कक्षा कक्षों में की गई है। इसके प्राचार्य को नॉडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कृषि महाविद्यालय में एक प्राचार्य और 12 आचार्यों व सहायक आचार्यों के पद स्वीकृत किए गए है। इसके अलावा 17 पद नॉन टीचिंग स्टाफ के हैं। उदासीनता इस कदर है कि बीते एक वर्ष में एक भी पद पर नियुक्ति नहीं दी गई है। जिसके कारण सभी पद रिक्त हैं। कार्यालय का कामकाज नॉडल अधिकारी की ओर से ही किया जा रहा है। कृषि महाविद्यालय में प्रवेश जेट परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Kota / बिना स्टाफ के 1 साल से चल रहा ये कृषि महाविद्यालय, बिना सिखाए ही हो जाएगा प्रैक्टिकल एग्जाम !