scriptखुशखबरी: चम्बल रिवर फ्रंट पर आमजन की नि:शुल्क एंट्री, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू | Free entry for public on Chambal River Front | Patrika News
कोटा

खुशखबरी: चम्बल रिवर फ्रंट पर आमजन की नि:शुल्क एंट्री, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

Chambal River Front: नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने आमजन को बड़ा तोहफा देते हुए कोटा में विकसित किए गए विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट को नि:शुल्क देखने ए भ्रमण करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है।

कोटाSep 14, 2023 / 08:50 pm

Haboo Lal Sharma

a.jpg
Chambal River Front: नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने आमजन को बड़ा तोहफा देते हुए कोटा में विकसित किए गए विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट को नि:शुल्क देखने ए भ्रमण करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद कोटा नगर विकास न्यास ने आमजन को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल देखने के लिए ऑनलाइन जीरो टिकट जारी करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। न्यास सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल जनता को समर्पित करते हुए आमजन के लिए निशुल्क टिकट सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी छोर बैराज गार्डन एवं नयापुरा बावडी प्रवेश द्वार से क्यूआर कोड से जीरो टिकट जारी कर रिवर फ्रंट में प्रवेश दिया जाएगा। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे विजिट हो सकेगी। रिवर फ्रंट के रात के खूबसूरत नजारों और फाउंटेन शो का आमजन लुत्फ उठा सकेगे।
सघन चेकिंग के बाद ही दिया जाएगा रिवर फ्रंट में प्रवेश
सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि प्रवेश द्वार पर जीरो टिकट प्राप्त करने के बाद रिवर फ्रंट पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। ऑनलाइन क्यूआर कोड प्राप्त कर रिवर फ्ऱंट पहुँचने वालो को आईडी कार्ड दिखाने पर जीरो टिकट जारी किया जाएगा।
रिवर फ्रंट पर धूम्रपान और खाद्य सामग्री पर रहेगा प्रतिबंध
चंबल रिवर फ्रंट पर धूम्रपान पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा वहीं स्वच्छता के मध्यनजर रखते हुए खाद्य सामग्री भी रिवर फ्रंट पर प्रतिबंधित रखी गई है। ओएसडी आरडी मीणा ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट पर स्थापित किए गए मॉन्यूमेंट्स इमारतो को छूने पर प्रतिबंध रहेगा रिवर फ्रंट पर प्रत्येक घाट पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा एवं स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही हैं । विश्व स्तरीय धरोहर को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस वेबसाइट से करे जीरो टिकट बुकिंग
Step 1 : Open www.chambalriverfrontkota.in
Step 2 : Fill Name, Address, City & Mobile No of Visitor
Step 3 : Click on Submit Button
Step 4 : QR Code will appeared, click on Download QR Code Button
Step 5 : Keep Safe this QR Code for Today’s Visit.
Step 6: Use this QR Code at the River Front Entry Gate.
Terms & Conditions
Temporarily booking is free of Cost.
Now booking is open for the Eastern Zone of Chambal River Front.
Every visitor must have separate online booking.
Each visitor must carry a valid Government Photo Id.
Entry is permitted from Nayapura Ghat & Barrage Garden of East side only.
Online booking is subject to availability of Tickets.
Entry will be start from 7.00 pm from Nayapura Ghat & Barrage Garden of East side only.
Entry will be closed at 8.30 pm.
Closing Time for the RiverFront will be 10 PM.

Hindi News / Kota / खुशखबरी: चम्बल रिवर फ्रंट पर आमजन की नि:शुल्क एंट्री, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो