टीले से लुढ़क कर बस्ती पर गिरा पत्थर, बच्चों ने भागकर बचाई जान, घरों की दीवारें टूटी, धमाके से दहशत
कहां कहां की धोखाधड़ी एसपी ने बताया कि जल्द अमीर बनने की चाह लिए अजरुद्दीन पंजाब निवासी जसबीर से हुई और उसके साथ यह भी दिल्ली चला गया। वहां पर दुबई निवासी लुईस पीटर के बैंक खाते को हैक कर 15 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस मामले में चेन्नई पुलिस मुलजिम की तलाश कर रही है।
भगवान के दर्शन करने घर से निकला बुजुर्ग पर चढ़ा दिया ट्रोला, भक्त की दर्दनाक मौत से गांव में मातम
अनंतपुरा थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए अजरूद्दीन रामगंजमंडी के सातलखेड़ी आ गया। इसके बाद इसने बिजौलिया में एमेक्स कम्पनी के नाम से चाइना व मलेशिया से एलईडी टीवी खरीद करके किस्तों में बेचने का काम शुरू कियाा। यहां इसने नाम बदल सौम्य शर्मा के नाम से आधार कार्ड बनवा लिया और बैंक में खाते भी खुलवा लिए। यह बिजनेस को सौम्य शर्मा के नाम से बिजैलिया, बैगू, कनवास व इटावा में चलाने लगा। वर्तमान में इसने बोरखेड़ा व कनवास में सौम्य शर्मा के नास से दुकान चला रखी है। पुलिस ने इसके पास से फर्जी आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, स्टेट बैंक का एटीएम सहित अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।