पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व विधायक गुंजल ने दादाबाड़ी थानाधिकारी को करीब दस दिन पूर्व प्रार्थना पत्र सौंपा था। जिसमें जान को खतरा बताते हुए धमकियां मिलने की बात कही गई थी। इस पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से थाने के पुलिसकर्मियों को मामले की जांच में लगा दिया। पुलिसकर्मियों ने इस मामले में प्रहलाद गुंजल से बातचीत की व मामले की जांच की। पुलिस ने जांच रिपोर्ट में पूर्व विधायक गुंजल को सुरक्षा देने की सिफारिश कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेज दी। जहां से पूरा मामला राज्य सरकार को भेज दिया गया।
READ MORE : नहाते वक्त नदी में बहे 13 साल के बच्चे को खींच ले गए मगरमच्छ, 100 मीटर तक दिखा खून इस बारे में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिस पर जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेज दी है। जांच रिपोर्ट को सुरक्षा मामले से जुड़ा होने के कारण गुप्त रखा गया है।
नीरज तिवाड़ी,थानाधिकारी, दादाबाडी
मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। फिर भी किसी व्यक्ति को सुरक्षा की आवश्यकता होती है तो पुलिस मामले की जांच करवाती है। आवश्यक होने पर सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है।
राजेश मील,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर