scriptजर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के परदेसी पावणो ने भी न्यू इयर मनाने के लिए चुना हाड़ौती | Foreigner Celebrate New Year in Hadoti | Patrika News
कोटा

जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के परदेसी पावणो ने भी न्यू इयर मनाने के लिए चुना हाड़ौती

कोटा. परदेसी पावणे हाड़ौती की धरा पर हैप्पी न्यू ईयर बोलते देखे गए।

कोटाJan 03, 2018 / 08:17 pm

abhishek jain

परदेसी पावणे
कोटा .

परदेसी पावणे हाड़ौती की धरा पर हैप्पी न्यू ईयर बोलते देखे गए। इनका स्थानीय व हाड़ौती की धरोहर संरक्षण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले लोगों ने परम्परागत तरीके से स्वागत किया।
नव वर्ष के पहले दिन जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क के छह सदस्यीय दल ने आलनिया स्काउट गाइड कैंप बेस आलनिया में नया साल मनाया। यहां स्काउट, गाइड के संभागीय सचिव यज्ञदत्त हाड़ा, चाइल्ड लाइन के शहर समन्वयक अमरलाल ने राजस्थानी परम्परा से उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें

उपद्रवियों ने डीजल से भरे ड्रम को आग के हवाले कर लगाया जाम, पत्थरबाजी में लोग हुए लहूलुहान, नमाना सहित अन्य कस्बे बंद

कैंप फायर में सुमन माहेश्वरी व शोभा कंवर ने घूमर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब अध्यक्ष हेमराज ने देशभक्ति गीत गाए। अलवर की बालिकाओं ने कालबेलियां नृत्य पेश कर सैलानियों की तालियां बटोरी। वीमेन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ऑफ वल्र्ड की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू मेहता ने सैलानियों से केक कटवाया। कार्यक्रम का संचालन नेशनल यूथ अवार्डी निधि प्रजापति ने किया।
यह भी पढ़ें

कोटा सेंट्रल जेल में खूंखार अपराधियों का खौफ, पति की जान बचाने को पत्नियां बेच रही मंगलसूत्र


संकल्प में बिखरे संस्कृति के रंग
कोटा. संकल्प रेल संस्थान कोटा की ओर से नववर्ष स्नेह मिलन समारोह बैडमिन्टन हॉल रेल संस्थान में मनाया गया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने रेल संस्थान के नवनिर्मित रोलिंग प्रवेशद्वार का उद्घाटन किया। इस दौरान सहायक कार्मिक अधिकारी सी.पी.सौंकिया, सहायक महामंत्री एस.के.भार्गव, कोषाध्यक्ष इरशाद खान, मंडल इंजीनियर निर्माण संजय दुबे आदि उपस्थित थे। संस्थान की डायरी व 27 जनवरी से 3 फरवरी तक होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता पोस्टर का विमोचन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को ओबीसी एसोसिएशन के महामंत्री पुरुषोत्तम यादव, एससीएसटी एसोसिएशन के एचएस जाटव व अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया। संचालन सुनील पालीवाल ने किया। संस्थान सचिव एमएस बग्गा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Kota / जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के परदेसी पावणो ने भी न्यू इयर मनाने के लिए चुना हाड़ौती

ट्रेंडिंग वीडियो