पैसों के लिए जबरन वैन में बिठा सुनसान इलाके में ले जाकर की थी मारपीट, उन पर अदालत ने ढहाया कहर
अग्निशमन अधिकारी अमजद खान ने बताया कि सुबह 5.30 बजे एरोड्राम स्थित एक मिठाई की दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर सब्जीमंडी व श्रीनाथपुरम अग्निशमन केन्द्र से एक-एक दमकल को रवाना किया गया। दमकल जैसे ही आग बुझाने के लिए पहुंची तो आग दुकान में ना होकर उसके पीछे बने गोदाम में थी और दुकान व गोदाम का शटर लगा होने के कारण आग बुझाने में परेशानी आ रही थी। इसपर दुकान के मालिक को बुलाकर शटर खोला गया। इसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
हृदय रोगियों के लिए खुशखबरी, अब बडे़ शहरों की भागदौड़ और इलाज में लाखों रूपए खर्चने से मिलेगी राहत
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले भी कोटा में ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें एक नमकीन फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी की 2 दमकले मिलकर भी आग पर काबू नहीं पा सकी थी। इसलिए और दमकलें बुलाई गई। कईं घंटों की मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया गया था।