रजवाड़ा क्रिकेट लीग (आरसीएल) का 16 दिवसीय आयोजन हुआ।
6 से 20 फरवरी तक चले इस आयोजन में प्रदेश की 8 टीमों ने भाग लिया। 125 देशों में इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण किया गया। हर मैच में कोटा में फिल्मी सितारे व क्रिकेट जगत की हस्ती उद्घाटन के लिए आई। इस आयोजन से कोटा को देश-दुनिया में अलग पहचान मिली। टूर्नामेंट में कुल 31 मैच हुए।
January 2017 Flashback: राशन, ब्लड बैंक और आरटीआई एक्टीविस्ट की मौत से खराब हुआ नाम
14/02/2017 दहाड़ा हमारा चीताबांदीपुरा के हाफिन गांव में 14 फरवरी की शाम को आंतकियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ कमांडेंट कोटा के जांबाज बेटे चेतन चीता को 16 गोलियां लगी। मुठभेड़ में चेतन ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। गोलियां लगने के बाद भी चेतन ‘दहाड़ते’ रहे। गंभीर हालत में उनका लगातार उपचार चलता रहा। अभी पिछले दिनों 1 दिसंबर को ही चेतन कोटा आए। यहां उनका जोरदार स्वागत किया।
OMG! कोटा में नए साल से सिर्फ एक Whatsapp मैसेज Free में पहुंचाएगा घायलों को जल्द अस्पताल
19/02/2017 दिल की सेहत के लिए दौड़ा कोटादूसरी वॉक-ओ-रन 2017 का आयोजन 19 फरवरी को किया गया। हार्ट वाइज ग्रुप की पहल पर कोटावासी सड़कों पर उतरकर दिल की सेहत के वास्ते दौड़े। आयोजन में 10 किमी की दौड़ और 6 किमी की वॉक रखी गई। आयोजन करीब 3 घंटे चला, 45 स्कूलों ने भाग लिया। आयोजकों ने 25000 लोगों के दौडऩे का दावा किया। इसमें मुम्बई, दिल्ली, जयपुर के अलावा केन्या के धावक भी दौड़े।
महावीर नगर थाने में 20 फरवरी को कार्यकर्ता का चालान बनाने को लेकर विधायक चन्द्रकांता मेघवाल के पति नरेन्द्र का पुलिस से हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
विधायक चन्द्रकांता मेघवाल के पति नरेन्द्र का पुलिस से हुआ विवाद हुआ इसके कुछ देर बाद ही पास स्थित पेट्रोल पम्प में भीषण आग लग गई। दोनों घटनाएं नेशनल लेवल पर सुर्खियों में रही।