Video: पचेरवाल के बयान से राजावत समर्थकों का फूटा गुस्सा, लातों से दफ्तर का ताला तोड़ पोल पर बांधा पुतला
पिता दिनेश का कहना है कि बेटी की तलाश करने को लेकर बपावर थाना प्रभारी को कई बार आग्रह कर चुका हूं। साथ ही प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक व जनप्रतिनिधियों को लिखित में अवगत करवा चुके हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से तो राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भी मिला है जिसमें आवश्यक कार्रवाई की बात कही गई है।
न्हाण लोकोत्सव में बादशाह की सवारी पर खाड़ा परिसर में पहुंचते ही हुआ पथराव, मामला गर्माया तो पुलिस आई आगे
घर में नहीं बचे रुपए
लापता बेटी के पिता ने बताया कि इस चार माह की अवधि के दरम्यान लगभग 50 हजार से अधिक रुपए बेटी की तलाश में खर्च कर चुके हैं। अब घर में पैसा नहीं बचा तो बेटी की तलाश कैसे करें। मुख्य बस स्टैण्ड पर लाचार पिता ने बताया कि जल्द ही पुलिस ने उसकी बेटी को नहीं तलाश किया तो मजबूरन परिवार के सभी सदस्यों के साथ बपावर थाने के सामने धरना देंगे।
कोटा की बेटी के सिर पर सजा मिसेज इंडिया राजस्थान का ताज
लड़की की तलाश जारी है
कोटा ग्रामीण एसपी डॉ. राजीव पचार का कहना है कि पुलिस ने अपनी तरफ से लड़की की तलाश में कोई कमी नहीं रखी। समय-समय पर मैंने भी इस मामले की जानकारी ली है। आईटी एक्सपर्ट के माध्यम से भी पुलिस ने अपने स्तर पर भरसक प्रयास किए। लड़की के पिता कोई जानकारी उपलब्ध करवाते हैं तो बिना किसी विलम्ब के विशेष टीम बनाकर तुरंत रवाना कर दूंगा। आज भी बपावर थाना प्रभारी को अपने सूत्रों की जानकारी के आधार पर झालावाड़ भेजा है।