संघ ने किसानों के साथ मिलकर कल्याणपुरा, पडासालिया, जालिमपुरा, मेहंदी, बगतरी, निमली, महाराणा, खेराली तंवरान, मंडावरा में चलने वाले हाइवे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया। इस दौरान ट्रैक्टर, ट्रोले, जेसीबी के चक्के थम गए। जहां पूरेदिन काम बंद रहा। वंही निर्माण कार्य कर रहे मजदूर भी सुस्ताते रहे। किसानों ने भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में तंबू लगाकर जालिमपुरा रोड पर धरना शुरू किया। जिसे भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष शंकरलालनागर, महामंत्री अंबालाल शर्मा, प्रदेश मंत्री जगदीश कलमंडा, प्रांत संगठन मंत्री परमानंद, प्रांत प्रचार प्रमुख आशीष मेहता, जिला अध्यक्ष गिरिराज चौधरी, महामंत्री देवीशंकर गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष मुकुट नागर, सहमंत्री पवन शर्मा, मीडिया प्रभारी रूपनारायण यादव, तहसील संरक्षक ब्रह्मानंद शर्मा, तहसील प्रचार प्रमुख मुकेश राठौर, गुरप्रीत सिंह ने संबोधित किया।
दिनभर में किसी ने नहीं ली सुध सुबह 11 बजे से जारी धरना देर रात तक चलता रहा, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी किसानों की सुध लेने नहीं पहुंचा। किसानों ने धरना स्थल पर ही सर्दरात गुजारी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों की जमीन दो साल पहले ही एनएचएआई और निर्माण कंपनी अवाप्त कर चुकी है। इन किसानों में करीबन 150 किसान मुआवजे से दो साल बाद भी वंचित हैं। किसानों की पुश्तेनी जमीनों को दो साल पहले ही अधिगृहीत कर लिया गया था। अब दो साल बाद नगर पालिका बनने से किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे।
अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा धरेगा भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष गिरिराज चौधरी ने बताया कि express highway निर्माण कार्य मांगों के पूरा होने तक बंद रहेगा। वहीं धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। धरने पर शिवराज योगी, तहसील अध्यक्ष कजोडीलाल मीणा, मंत्री बिरधीलाल यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे। मंगलवार को गंावो से धरना जारी रहेगा। किसान संघ की ओर से सरकार को वंचित किसानों को पुरानी दर या डीएलसी दर से दुगुनी दर पर मुआवजा राशि देने,दो साल का ब्याज और मानसिक संतापराशि देने, दो गुणा दो के ब्लॉक डालने, पुलिया की ऊंचाई 20 फीट करने, दोनों ओर सर्विस रोड देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।