scriptइस मां के दर पर सिर झुकाने पूरे भारत देश से आते हैं भक्त, अनोखी है इनकी लीला | Falodi Mata Temple in Khairabad Ramgajmandi Kota Rajasthan | Patrika News
कोटा

इस मां के दर पर सिर झुकाने पूरे भारत देश से आते हैं भक्त, अनोखी है इनकी लीला

कोटा. रामगंजमंडी के खैराबाद में स्थित फलौदी माता की दूर-दूर तक ख्याति है। मां फलौदी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं।

कोटाSep 29, 2017 / 07:33 pm

abhishek jain

Falodi Mata Temple in Khairabad Ramgajmandi Kota Rajasthan

कोटा. रामगंजमंडी के खैराबाद में स्थित फलौदी माता की दूर-दूर तक ख्याति है। मां फलौदी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं।

कोटा . रामगंजमंडी के खैराबाद में स्थित फलौदी माता की दूर-दूर तक ख्याति है। रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर खैराबाद धाम स्थित सिद्धपीठ में मां फ लौदी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। नवरात्र के दिनों में यहां भक्तों का सैलाब उमड़ा है। मां फलौदी मेड़तवाल समाज की कुलदेवी है लेकिन अन्य समाज के लोग भी माता के दर्शन को यहां पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें

मां का प्यार सिर्फ दो दिन का ही था इन जुडवां बच्चों के नसीब में



किवदंती है कि नवरात्र में 9 दिन देवी अलौकिक रूप से मंदिर प्रांगण में विचरण करती है। यहां श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है। लोगों की मान्यता है कि नवरात्र में मंदिर में 108 परिक्रमा लगाने से मनोरथ पूर्ण होते हैं। पंडित अशोक द्विवेदी के अनुसार मेड़़तवाल समाज का यह अष्टकोणीय मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है। गर्भगृह में देवी सिंहासन पर विराजमान है।

यह भी पढ़ें

दहन के लिए फिर से आ डटा अभिमानी-देखिए तस्वीरें

समाज के उपाध्यक्ष घनश्याम मेड़तवाल ने बताया कि 1960 से माताजी मंदिर के गर्भगृह में अखंड ज्योति प्रज्जवलित है। करीब 228 वर्ष पूर्व झालरापाटन के सेठ दलजी मनीराम ने एक व्यक्ति से 2 बीघा जमीन खरीदकर यहां मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर के गर्भगृह में सोने, चांदी व कांच की सुन्दर कारीगरी व चित्रांकन दर्शनीय है। गुम्बदों पर अनूठी वास्तुकला है।
यह भी पढ़ें

#Sehatsudharosarkar: सेहतमंद रहना है तो दिल से करें दिल की हिफाजत

ईशान कोण में जलकुंड है। जिसके पवित्र जल से कई असाध्य व त्वचा रोग दूर होते हैं। नवरात्र में अष्टमी पर फलौदी माता को गर्भगृह के मूल सिंहासन से बाहर विराजमान किया जाता है। इस दिन देश के विभिन्न स्थानों से हजारों श्रद्धालु आते हैं। हवन होता है और श्रद्धालुओं को पुष्प, फ ल व ज्वारे वितरित किए जाते हैं। मान्यता है कि इन्हें घर में रखने से समृद्धि रहती है। नवरात्र में 9 दिन कन्याओं को भोजन कराया जाता है।

Hindi News / Kota / इस मां के दर पर सिर झुकाने पूरे भारत देश से आते हैं भक्त, अनोखी है इनकी लीला

ट्रेंडिंग वीडियो