scriptकोरोना को हरा चुके लोगों से संक्रमण का खतरा नहीं | exclusive talk with principal of medical college vijay sardana | Patrika News
कोटा

कोरोना को हरा चुके लोगों से संक्रमण का खतरा नहीं

नेगेटिव हुए रोगी को दोबारा पॉजिटिव होने की संभावना नहीं
 

कोटाJun 07, 2020 / 10:27 pm

Jaggo Singh Dhaker

maxresdefault.jpg
कोटा. कोरोना संक्रमण जितनी तेजी से फैला उसी तेजी से कोटा के कोविड अस्पताल में भर्ती रोगी ठीक भी हुए। अब मेडिकल कॉलेज की ओर से उन्हें छुटटी के समय सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों के मन में यह सवाल हो सकता है कि कोरोना रोगी नेगेटिव होने के कितने दिनों बाद सामान्य हो जाता है। इस बारे में राजस्थान पत्रिका ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना से बात की तो उन्होंने कहा, रोगी के नेगेटिव होने के बाद वह 14 दिन क्वारेंटाइन पूरा कर ले तो वह सामान्य हो जाता है। सोसायटी में घुल-मिल सकता है। उससे संक्रमण फैलने का खतरा नहीं है और न ही उसे दोबारा पॉजिटिव होने का खतरा है। उनके बातचीत के कुछ अंश प्रस्तुत हैं।
सवाल : कोरोना पॉजिटिव रोगी नेगेटिव होने के कितने दिन बाद सामान्य हो जाता है?
जवाब : नेगेटिव होने के बाद 14 दिन का क्वारेंटाइन पूरा करने के बाद वह सामान्य हो जाता है, सोसायटी में पहले की तरह रह सकता है, उससे किसी को संक्रमण का खतरा नहीं है और न ही उसे दोबारा पॉजिटिव होने का खतरा है।
सवाल : एक बार कोरोना होने के बाद क्या दुबारा हो सकता है?
जवाब : एक बार कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक होने के बाद दोबारा कोरोना होने की संभावना नहीं होती, क्योंकि उसके शरीर में कोरोना वायरस से लडऩे की प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो जाती है।
सवाल : कोरोना पॉजिटिव नेगेटिव होने पर कितने दिन बाद काम पर जा सकता है?
जवाब : नेगेटिव होने के बाद 14 दिन क्वारेंटाइन पूरा करने के बाद वह काम जा सकता है।

सवाल : कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति को क्या परेशान हो सकती है?
जवाब : कोरोना के समय जिन्हें खांसी या सांस में तकलीफ थी, उन्हें कुछ दिनों यह समस्या रह सकती है। इसके अलावा सामान्य रोगियों को ठीक होने के बाद कोई दिक्कत नहीं होती।
सवाल : रोगी के ठीक होने पर भी क्या तनाव हो सकता है?
जवाब : कोरोना से ठीक हुए रोगी को यह मनाना चाहिए कि वह पहले जैसा है और ठीक होने के बाद उसे कोरोना का खतरा नहीं है। तनाव के मनोवैज्ञानिक कारण हो सकते हैं। तनाव दूर करने के लिए योगा और मेडिटेशन किया जा सकता है।
सवाल : पॉजिटिव से नेगेटिव हुए रोगी को खानपान में क्या ध्यान रखना चाहिए?
जवाब : वह सामान्यतौर पर सभी चीजें खा सकता है। हरी सब्जी और फल खाने चाहिए। धूम्रपान से बचना चाहिए। जहां धूम्रपान हो रहा है, उस जगह से भी बचना चाहिए। शराब का सेवन नहीं करें। पानी भरपूर पीएं।

Hindi News / Kota / कोरोना को हरा चुके लोगों से संक्रमण का खतरा नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो