जिला परिषद घूसकांड: सरकारी गाड़ी में कोटा जिला प्रमुख ने जयपुर में काटी फरारी, मंत्री और वकीलों के काटे चक्कर
कैथून रोड पर थेगड़ा और रायपुरा चौराहे के बीच कर्णेश्वर महादेव मंदिर की मुख्य रोड से सटी जमीन है। यहां भू माफियाओं ने जमीन बेच दी है। दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। देवस्थान विभाग के अनुसार वर्षों से मंदिर की जमीन का सीमांकन नहीं हो सका था, इसके चलते विभाग को अपनी मंदिर की खातेदारी की जमीन के क्षेत्र की जानकारी नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को विभाग के प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री कर्णेश्वर महादेव कंसुआ की खातेदारी की जमीन का सीमाज्ञान, भू अभिलेख निरीक्षक व पटवारी से करवाया गया तो हालात चौंकाने वाले मिले। मंदिर की जमीन पर मौके पर मकान बना दिए गए हैं और दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।
कोटा में फसलों की रखवाली करने खेत पर गया किसान की सर्दी से मौत, परिवार में मचा कोहराम
बेशकीमती है जमीनविभाग की जमीन के खसरा नंबर : 71, 180, 124, 183, 125, 184, 126, 252, 149, 253, 171, 261, 175, 263, 176, 264, 178, 265, 179, 266, 268, 267, 296, 270, 271, 275 पर अतिक्रमी चिन्हित किए गए। जांच व कार्यवाही में सामने आया कि प्रोपर्टी डीलरों ने करनी नगर विहार कॉलोनी के नाम से प्लॉट बेच दिए। इस मामले में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। देवस्थान विभाग इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है।
सीरियाई लड़की के जाल में फंसा कोटा का युवक पलभर में गवां बैठा 4 लाख, कैसे, पढि़ए खबर
कर्णेश्वर महादेव मंदिर की जमीन का पुलिस की मौजूदगी में सीमाज्ञान करवाया गया है। इसमें सामने आया है कि मंदिर की खातेदारी की जमीन पर कुछ लोगों ने प्लॉट काटकर बेच दिए। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
डॉ. ऋचा गर्ग, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग