बुलडोजर गरजे, 600 बीघा भूमि का अतिक्रमण साफ
कोटा नगर विकास न्यास की ओर से बुधवार को देवनारायण योजना के निकट बंधा धर्मपुरा क्षेत्र में क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 600 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए बाड़ों को हटाया गया। इस दौरान पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा।
बुलडोजर गरजे, 600 बीघा भूमि का अतिक्रमण साफ
कोटा नगर विकास न्यास की ओर से बुधवार को देवनारायण योजना के निकट बंधा धर्मपुरा क्षेत्र में क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 600 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए बाड़ों को हटाया गया। इस दौरान पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा।
न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि देवनारायण योजना के आसपास अवैध रूप से बाड़े बनाने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर अतिक्रमण निरोधक दस्ता व भारी पुलिस जाप्ता बुधवार सुबह मौेके पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। दस बुलडोजर व ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। सबसे पहले मुख्य सड़क किनारे बनाए गए अवैध बाड़ों को हटाया गया।
न्यास की ओर से देवनारायण आवासीय योजना विस्तार को विकसित किया जा रहा है। इसके चलते योजना के आसपास 600 बीघा सरकारी भूमि पर कच्ची, पक्की चारदीवारी कर किए गए अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई के दौरान कार्रवाई के दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट पार्थवी शर्मा, तहसीलदार व पटवारी भी मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कल्याण मीणा, अतिक्रमण निरोधक दस्ते के पुलिस उप अधीक्षक आशीष भार्गव, उप अधीक्षक मुकुल शर्मा, हंसराज सिंह, अमर सिंह, उपसचिव चंदन दुबे, ताहिर मोहम्मद, भावना सिंह करीब 10 पुलिस निरीक्षकों समेत थानों व आरएसी का भारी जाप्ता मौजूद रहा।
Hindi News / Kota / बुलडोजर गरजे, 600 बीघा भूमि का अतिक्रमण साफ