असंतुष्ट होने पर कर सकेंगे शिकायत
असंतुष्ट होने पर मतदाता शिकायत कर सकेगा। एम-3 वर्जन की नई ईवीएम पहले की तुलना में छोटी है। अभी तक चुनाव 2006 मॉडल की ईवीएम से कराए जा रहे थे। नई ईवीएम एम थ्री आने के बाद पुरानी मशीनों को चुनाव में उपयोग में नहीं लिया जाएगा। निर्वाचन विभाग की ओर से कोटा जिले के लिए मिली ईवीएम की सोमवार को प्रथम स्तरीय जांच हुई। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया। देहात कांग्रेस की ओर से मशीनों का अवलोकन करने पहुंचे सुरेश गुर्जर ने बताया कि उन्हें मशीन की पूरी जानकारी नहीं दी गई। वहां सब अपने काम में व्यस्त थे। किसी तकनीकी विशेषज्ञ ने उन्हें जानकारी नहीं दी।