जुमलों की सरकार का वक्त पूरा हो गया गुप्ता ने कहा कि पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं ने जनता से झूठे वादे किए थे और जनता ने विश्वास कर वोट दिया था, लेकिन उन्होंने पांच साल तक जनता को धोखा दिया है। जुमलों की सरकार का वक्त पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आम आदमी और व्यापारी परेशान हुए थे। जीएसटी से छोटे व्यापारियों का कारोबार चौपट हो गया है। कांग्रेस सिद्धांत और संकल्प आधारित राजनीति करती है। जनता के बीच जो घोषणाएं करेंगे, वह संकल्प के रूप में पूरे करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता किसी के बरगलाने में नहीं आए, किसने क्या किया है, इसको परख कर वोट दें।