कोटा में प्रदूषण व सर्द मौसम से पनप रहे और सम्पर्क में आने से फैल रहे ये रोग, जानिए बचने की सावधानियां
1.10 लाख औसत यात्री कोटा मंडल से रोज सफर शुरू करते हैं 100 स्टेशन हैं कोटा मंडल
150 से अधिक ट्रेनें रोज गुजरती हैं कोटा मंडल से
राष्ट्रीय प्रतियोगिता – कोटा के हेमन्त का राजस्थान हाॅकी टीम में चयन
दिसम्बर 2017 में टिकट चैकिंग से कोटा रेल मंडल को 1 करोड़ 41 लाख रुपए की आय हुई है, वहीं दिसम्बर 2016 में 1 करोड़ 13 लाख रुपए ही आय थी। इस तरह इस आय में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं दिसम्बर 2017 में बिना टिकट और निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा करने के 27204 प्रकरण बनाए गए। वहीं दिसम्बर 16 में इनकी संख्या 23104 रहीं।
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में Wild Pig का हुआ शिकार, सरिये से वार कर की हड्डियां चूर-चूर
इसके अलावा पिछले 9 माह में अप्रेल 17 से दिसम्बर 17 तक कोटा मंडल को टिकट चैकिंग 12 करोड़ 36 लाख रुपए की आय हुई। वहीं वर्ष 2016 में अपे्रल से दिसम्बर 16 तक आय 10 करोड़ 25 लाख रुपए ही थी। इसी तरह 9 माह में टिकट चैकिंग में 21 प्रतिशत राजस्व का इजाफा हुआ।