scriptVideo: दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर पोता गोबर, भाजपाई भड़के | Dung Thrown on The Statue of Deendayal Upadhyaya | Patrika News
कोटा

Video: दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर पोता गोबर, भाजपाई भड़के

कोटा के टिपटा चौराहा स्थित डीडी पार्क में लगी दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर असमाजिक तत्वों ने रविवार सुबह गोबर फेंक दिया।

कोटाAug 06, 2017 / 12:50 pm

​Vineet singh

Deendayal Upadhyaya, Deendayal Upadhyaya Statue, Dung Thrown on Statue,  DD Park Kota, BJP, BJP Kota, Bjp Rajasthan, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika news, कोटा, दीनदयाल उपाध्याय, कालिख पोती

प्रदर्शन करते भाजपाई।

href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र के टिपटा चौराहा स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में लगी प्रतिमा पर असामजिक तत्वों ने गोबर पोत दिया। रविवार सुबह जब लोग टहलने के लिए पार्क में गए तो घटना की जानकारी मिली। दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर गोबर फेंके जाने की घटना से भाजपाई आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/kota-news/rto-******************************************************" target="_blank" rel="noopener">आरटीओ उड़नदस्ते की एक रात की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर गोबर फेंके जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पार्क में पहुंच गए। घटना से आक्रोशित भाजपाइयों ने पार्क में पहले प्रदर्शन किया। इसके बाद के कैथूनीपोल थाने का घेराव कर डाला। थाने के बाहर नारेबाजी कर रहे भाजपा कार्यकर्ता गोबर पोतने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान कर तत्काल उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया तब जाकर भाजपाई शांत हुए।
 
यह भी पढ़ें

चोटी काटने से फैली सनसनी, दो महिलाएं बेहोश

प्रतिमा का किया दुग्धाभिषेक
इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक कर उसे साफ किया। इस दौरान कैथूनीपोल थानाधिकारी प्रमोद शर्मा समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ कैथूनीपोल मामला दर्ज करवाया है। यह सौहार्द बिगाड़ने की घटना है। थानाधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

दस हजार साल पुरानी लय पर झूमते हुए मांगी मन्नतें

48 साल पुरानी है प्रतिमा
दीनदयाल उपाध्याय की मृत्यु के बाद कोटा नगर परिषद ने वर्ष 1969 में इस प्रतिमा की स्थापना कराई थी। जिस पार्क में प्रतिमा लगाई गई थी उसका नाम भी दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रख दिया गया। नगर निगम ने वर्ष 2007 में इस पार्क का जीर्णोद्धार भी करवाया था। जिसका लोकार्पण तत्कालीन विधायक और संसदीय सचिव ओम बिरला ने किया था।

Hindi News / Kota / Video: दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर पोता गोबर, भाजपाई भड़के

ट्रेंडिंग वीडियो