कभी देखी है ऐसे दिलदार पुलिस वालों की दिवाली
पहले बचाने दौड़े फिर मजाक उड़ाने लगे लोग छोटी दिवाली के दिन महावीर नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अोम प्रकाश ने थाने में ही जमकर शराब पी और जब नशे में बुरी तरह टल्ली हो गए तो बाइक लेकर थाने से निकल पड़े। सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश अभी थाने से कुछ दूर ही चल पाए थे कि बाइक लेकर सड़क किनारे गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने जब उन्हें गिरते देखा तो बचाने के लिए दौड़ पड़े। लोगों को लगा कि कोई सड़क दुर्घटना हो गई है, लेकिन जब मददगारों ने ओमप्रकाश को उठाया तो सारा माजरा समझ में आ गया और मदद करने के लिए दौड़े लोग भी नशे में धुत्त पुलिस के इस अधिकारी का मजाक उड़ाने लगे।
अन्नकूट पर कोटा के राजाओं ने दलितों के साथ किया ऐसा बर्ताव, सन्न रह गया हर कोई
हेलमेट तक नहीं लगा सके सड़क किनारे गिरे सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को लोगों ने जैसे-तैसे कोशिश करके उठाया, लेकिन वह नशे में इस कदर धुत्त थे कि खड़े तक नहीं हो पा रहे थे। आलम यह था कि लोग उन्हें उठाते और वह कभी सड़क पर तो कभी फुटपाथ पर गिर पड़ते। काफी कोशिशों के बाद आखिरकार वह उठ खड़े हुए और लोगों से अपने हेलमेट मांग कर लगाने लगे, लेकिन नशे ने उनका हाल यह कर खरा था कि हेलमेट तक उल्टा लगा लिया।
आनंदपाल एनकाउंटर के बाद अब पुलिस ने किया पारदी का सफाया
नशे में इतने धुत्त थे कि बाइक भी नहीं चली नशे में बुरी तरह धुत्त सब इंस्पेक्टर को लोगों ने वहीं बिठाना चाहा तो वह गुस्सा गए और लोगों से अपना हेलमेट छीनकर बाइक पर सवार हो गए, लेकिन बाइक चालू करने के बाद वह उसमें गेयर तक नहीं डाल सके। काफी देर तक बाइक का एक्सीलेटर दबाकर गेयर डालने की कोशिश करते रहे। ऐसे में नशा कम होने के बजाय और चढ़ने लगा तो वह फिर से सड़क पर गिर गए। इसके बाद कुछ लोगों ने थाने में जाकर पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी तो वह ओमप्रकाश को अपने साथ लेकर गए।
दिवाली पर बचें इन टोने-टोटके से, नहीं तो जिंदगी हो जाएगी तबाह
एसपी ने किया लाइन हाजिर नशे में धुत सब इंस्पेक्टर की खाकी को बदनाम करने वाली हरकतों की खबर आला अफसरों तक भी पहुंच गई। जिसके बाद एसपी सिटी कोटा ने सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया।