scriptकोटा संभाग में मेडिकल स्टोर्स पर पहली बार हुई ऐसी बड़ी कार्रवाई | Drug Control Organization Cancel License of Medical Stores | Patrika News
कोटा

कोटा संभाग में मेडिकल स्टोर्स पर पहली बार हुई ऐसी बड़ी कार्रवाई

पहली बार हुई एक साथ 35 मेडिकल स्टोर्स पर दवा बेचने में अनियमितता, रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की अनुपलब्धता, नशीली व गर्भपात की दवाओं के मामले में कार्रवाई

कोटाSep 29, 2017 / 09:24 pm

abhishek jain

More than 1230 medical stores licensed in the district

More than 1230 medical stores licensed in the district

कोटा . औषधि नियंत्रण संगठन ने शुक्रवार को संभाग की 35 दवा दुकानों पर कार्रवाई कर 11 के लाइसेंस निरस्त और 24 के लाइसेंस निलंबित किए। इसमें निलंबन काल 3 से 30 दिन तक रहेगा। हाड़ौती संभाग में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतने बड़े स्तर पर मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें

डांडियां खेलने गई युवती के सा‍थ दुष्कर्म कर पत्थर से कुचलने वाले निकले नाबालिग

सहायक औधष नियंत्रक देवेन्द्र गर्ग ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई। इनमें बिना बिल गर्भपात की गोलियां बेचने पर मैसर्स अमर ड्रग स्टोर लाडपुरा, लवीश मेडिकल एजेंसी झालरापाटन, कई निरीक्षणों में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट नहीं मिलने पर प्रिया मेडिकल स्टोर एंड प्रोविजन स्टोर बूंदी, निर्धारित अवधि में फार्मासिस्ट नियुक्त नहीं करने पर मैसर्स संतोष मेडिकल एंड जनरल स्टोर बोरखेड़ा, गौरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर कोटा जंक्शन, सोनी मेडिकल स्टोर काला तलाब, अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर कुन्हाड़ी, गायत्री मेडिकल तलवंडी, श्रीदेव मेडिकोज झालरापाटन, कृष्णा मेडिकोज बूंदी व रिलेक्स मेडिकल स्टोर बूंदी शामिल है।

यह भी पढ़ें

मंदिर जा रही

फैशन डिजाइनर और भाई के दोस्त की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

इनके लाइसेंस निलबित

जिन दुकानों पर फार्मासिस्ट उपलब्ध नहीं होना व दवा बेचान का रिकॉर्ड संधारित नहीं मिला, उनमें कोटा के गोविंदा मेडिकल एंड जनरल स्टोर रंगबाड़ी व कोटा मेडिकल स्टोर बोरखेड़ा का 30 दिन, सिद्धार्थ मेडिकल स्टोर महावीर नगर व श्रीराम मेडिकल स्टोर कैथून 20 दिन, मेघा फार्मा गणेश नगर व कोटा साड़ी उत्पादक 15 दिन, सूरज मेडिकल स्टोर लाडपुरा 10 दिन के लिए बंद किया है।
यह भी पढ़ें

इस मां के दर पर सिर झुकाने पूरे भारत देश से आते हैं भक्त, अनोखी है इनकी लीला

झालावाड़ जिले में शुभम मेडिकल स्टोर खानपुर 30 दिन, अनोख मेडिकल खानपुर व सोनी मेडिकल स्टोर सारोलाकलां 10 दिन, शकुंतला फार्मा झालावाड़ 15 दिन, प्रिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर भवानीमंडी 7 दिन, पाटीदार मेडिकल व कृष्णा फार्मा भवानीमंडी, कार्तिक मेडिकल अकलेरा 5 दिन, मानक मेडिकल स्टोर झालावाड़ 3 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित किया है। बंूदी में सिसोदिया मेडिकल स्टोर 30 दिन, बूलीवाल मेडिकल स्टोर व स्वास्तिक मेडिकल नीम का खेड़ा 15 दिन, विनोद मेडिकल स्टोर करवर 7 दिन व बालाजी मेडिकल स्टोर इंद्रगढ़ 3 दिन के लिए निलंबित किया है।
यह भी पढ़ें

#Sehatsudharosarkar: सेहतमंद रहना है तो दिल से करें दिल की हिफाजत

इसी तरह से बारां में मैसर्स भार्गव मेडिकल 30 दिन, लवीश व जयमातादी फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर 10 दिन के लिए निलंबित किया है। एडीसी गर्ग ने बताया कि निलंबन काल 2 अक्टूबर से प्रभावी होगी। इन दुकानों के निलंबन काल में बंद रहें, यह जिम्मेदारी संबंधित औषधि नियंत्रण अधिकारी की रहेगी। दुकान के खुला मिलने पर वे ही कार्रवाई करेंगे।

Hindi News / Kota / कोटा संभाग में मेडिकल स्टोर्स पर पहली बार हुई ऐसी बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो