युवतीयों और महिलाओं का बनाया वीडियों, तो कपड़ों से भी अच्छी हुई AAP कार्यकर्ता की धुलाई
देरी से पहुंचे ईएसएम
इस दौरान उन्होंने पेट्रोलिंग करने वाले कार्मिकों से भी संवाद किया और समस्याएं भी पूछी। डीआरएम ने संरक्षा उपकरण, सुरक्षात्मक कपड़े, जूते, फ्लोरोसेंट जैकेट आदि की जांच की। एक ट्रेकमैन के पास सर्दी से बचने के लिए जैकेट नहीं मिली। वहीं सिग्नल फेल होने पर ईएसएम को सूचना दी लेकिन वो काफी देरी से मौके पर पहुंचे। डीआरएम जोशी ने केशवरायपाटन और गुडला स्टेशन का भी जायजा लिया।
बोर्ड अध्यक्ष ने भी की थी
इससे पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने भी 6 जनवरी को की रात दिल्ली-रेवाड़ी खण्ड पर पेट्रोलमैन के साथ नाइट पेट्रोलिंग की थी। उत्तर भारत में पडऩे वाले इस बहुत ही ठंडे एवं सर्द मौसम में लोहानी ने दो किलोमीटर ़चलकर अधिकारियों का ध्यान सेफ्टी की ओर खींचा। इसके बाद पश्चिम मध्य रेलवे में कोटा मंडल में डीआरएम ने सबसे पहले यह पहल की। गौरतलब है कि कोहरे और सर्दी के चलते पटरियों में फ्रेक्चर के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीआरएम ने पटरियों का निरीक्षण किया। साथ ही सभी अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा के प्रति गंभीरता बरतने को कहा। वहीं, सिग्नल फेल होने पर नाराजगी जताई।