– ज्यादातर सरफेस हार्ड हो गई है, तो सॉफ्ट या स्पोट्र्स शूज पहने। – फूड में कच्चा व पका हुआ में बैलेंस रहना चाहिए।
– घर पर ट्रेड मिल की जगह, धूप में बाहर घूमें।
अमरीका में भी हुआ रावण का वध, राम नाम के जयकारों के बीच किया हवन, खेली होली
60 से 70 फीसदी कच्चा खाए
हमें 60 से 70 फीसदी बिना पकाए खाना चाहिए। पकाकर खाने से स्वाद तो आता है और कैलोरी बढ़ जाती है। इससे शरीर आलसी बनता है, हड्डियां कमजोर और हार्ट की प्रॉब्लम बढ़ती है।
OMG! राजस्थान के इस किसान को हुआ घातक बीमारियों का ट्रिपल अटैक, जानकर डॉक्टर्स भी रह गए हैरान
1 से 15 फीसदी लोगों में पहुंचा मोटापाएक भी जानवर ऑउट ऑफ शेप नहीं है। जो हम पचा नहीं सकते हैं उसे भी पकाकर खाने लगे है। अब फूड इंडस्ट्री खड़ी हो गई है। इस कारण मोटापा जहां एक फीसदी था, अब बढ़कर 15 फीसदी से ज्यादा लोगों में फैल गया है।
Video: नहीं देखा होगा पहले कभी ऐसा दंगल, बच्चों के ऐसे पेतरे देख रह जाएंगे दंग
50 के बाद जरूर हो हेल्थ चैकअप डॉ. शाह ने कहा कि 50 की उम्र के बाद रैगूलर हेल्थ चैकअप करवाना चाहिए। इसमें बॉडी के केमिकल कंपोजिशन की स्थिति में अंतर आ जाता है। प्रिवेंटिव ट्रेडमील व ईसीजी जैसे टेस्ट तो करवाने ही चाहिए।#Sehatsudharosarkar: राजस्थान का यह गांव पूरी तरह से हुआ डेंगू का शिकार
300 मरीजों को परामर्श यहां आयोजित चिकित्सा शिविर में 300 से ज्यादा लोगों ने परामर्श भी लिया। डॉ. विक्रम शाह के साथ डॉ. भरत गज्जर, डॉ. प्रवीण नंदवाना, डॉ.धीरज दुबे, डॉ. आईपी अग्रवाल, डॉ. प्रणय गुज्जर, डॉ. जफर सतविलकर ने मरीजों की जांच की। अंत में क्लब सचिव तरुमीत सिंह बेदी ने आभार जताया।