scriptबिगड़ी व्यवस्थाओं से मरीज हुए परेशान तो आयुष चिकित्सकों ने संभाली कमान | Doctors Strike in Kota | Patrika News
कोटा

बिगड़ी व्यवस्थाओं से मरीज हुए परेशान तो आयुष चिकित्सकों ने संभाली कमान

कोटा. सेवारत चिकित्सकों की हड़ताल के चलते पहले दिन सोमवार को शहर की सभी सीएचसी, पीएचसी व डिस्पेंसरी में आयुष चिकित्सकों ने कमान संभाली।

कोटाNov 06, 2017 / 07:06 pm

abhishek jain

Hospital
कोटा . सेवारत चिकित्सकों की हड़ताल के चलते पहले दिन सोमवार को शहर की सभी सीएचसी, पीएचसी व डिस्पेंसरी में आयुष चिकित्सकों ने कमान संभाली। हालांकि लोगों को आयुर्वेदिक, एलोपैथिक व होम्योपेथिक का इलाज मिला और दवाएं भी उसी पैथी की दी गई। जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही इन पैथियों की दवाएं उपलब्ध करा दी गई थी।
यह भी पढ़ें

जिस हिस्ट्रीशीटर को तलाश रही थी राजस्थान की पुलिस, भाजपा के विधायक पहना रहे थे उसे माला

हड़ताल के चलते अस्पताल में भर्ती कई रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीमगजमंडी व दादाबाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रोगियों को सबसे अधिक परेशानी हुई। सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गा शंकर सैनी ने कहा कि सरकार की हटधर्मिता से मरीजों को परेशानी हो रही है। जो इनटाइटल नहीं है उनसे इलाज कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान ने ऐसा घेरा कि दबाव में आया मध्यप्रदेश, आज छोड़ेगा गांधी सागर से पानी

गंभीर रोगियों को बडे अस्पताल या प्राइवेट में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ द्वारा 33 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन में सरकार की और से कोई पहल नहीं की गई। सरकार को 8911 इस्तीफे सौप दिए हैं। डॉ. सैनी ने कहा कि जब तक सरकार मांगे नहीं मान लेती जब तक हड़ताल जारी रहेगी। सरकार ने सख्ती करने का प्रयास किया तो प्रदेश के सभी चिकित्सक इसका जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें

जिला अस्पतालों की ओर दौड़े रेलवे और आयुर्वेद चिकित्सक, बेकाबू होने लगी मरीजों की भीड़

कोटा में ये है स्थिति

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र- 39, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-13, डिस्पेंसरी – 12, ईएसआई की डिस्पेंसरी-5, 1 ईएसआई का जिला अस्पताल, 1 जिला अस्पताल रामपुरा, एमबीस, जेके लॉन, न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 247 सेवारत चिकित्सक हैं। वहीं संभाग में 640 सेवारत चिकित्सक हैं।

Hindi News / Kota / बिगड़ी व्यवस्थाओं से मरीज हुए परेशान तो आयुष चिकित्सकों ने संभाली कमान

ट्रेंडिंग वीडियो