कोटा में मिर्ची-मटका बम का होगा धमाका और बांसुरी बिखेरेगी रोशनी, जानिए, बाजार में आए कैसे-कैसे पटाखे
दरअसल, दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही ट्रेवल एजेंसियों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है। ( Expensive bus fare ) कोटा से चलने वाली लंबी दूरी की सभी बसें लगभग फुल हो चुकी हैं। हालात यह है कि यात्रियों को टिकट के लिए ट्रेवल्स एजेंसियों के काउण्टरों पर भटकना पड़ रहा है। इतने पर भी स्लीपर तो दूर सीट तक नहीं मिल पा रही। ( Most expensive bus tickets ) एजेंसी संचालक इस मौके का भरपूर फायदा उठाकर तीन से चार गुना ज्यादा किराया वसूल रहे है। मनमाना किराया देने पर भी सीट की जगह स्टूल पर यात्रा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। स्टूल और गैलेरी में बैंच पर बिठाकर यात्रा करने के भी बस ऑपरेटर चार से पांच गुना किराया वसूलने से नहीं चूक रहे।सावधान! खौफनाक हो रहा राजस्थान का यह शहर, हर 73 घंटे में होता है जानलेवा हमला
कोचिंग छात्र फैसल रहमान ने बताया कि दीपावली की छुट्टियों में मुझे दिल्ली जाना है। ट्रेनों में जगह नहीं है। ट्रेवल एजेंसियों पर पता चला कि दिल्ली की सभी बसें फुल हैं। नयापुरा पहुंचा तो यह कहा गया कि सीट तो नहीं मिलेगी, स्टूल पर बैठकर यात्रा करनी हो तो 1600 रुपए देना पड़ेगा। ऑनलाइन टिकट भी 2 से 3 हजार तक मिल रहे हैं।
निजी कम्पनी में काम करने वाले अशोक तिवारी ने बताया कि दीपावली पर परिवार सहित कानपुर जाना था। दो दिन से ट्रेवल एजेंसियों के चक्कर काट रहा हूं, लेकिन सीट नहीं मिल रही। कई गुना किराया देकर भी सीट की जगह स्टूल पर यात्रा करने की मजबूरी है। ट्रेवल एजेंसी वाले इसके लिए भी 800 रुपए की जगह 2000 रुपए तक मांग रहे है।
कोचिंग नगरी में विकराल हुआ डेंगू, 24 दिन में 300 लोग पॉजीटिव, कोटा के ये 10 इलाके हाई रिस्क एरिया घोषित
इन मार्गों पर नो रूम
ट्रेवल्स एजेंसी संचालकों ने बताया कि कोटा से कानपुर, लखनऊ, सूरत, अहमदाबाद, इलाहाबाद दिल्ली, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, पाली, आबूरोड, इंदौर जाने वाली सभी बसें 25 अक्टूबर तक फुल है। इसी तरह दिपावली के बाद 29 से 31 अक्टूबर तक सभी मार्गों की बसों में कोई सीट खाली नहीं है। केवल अहमदाबाद जाने वाली बसें खाली है।
कई गुना किराया
ट्रेवल एजेंसियां दीपावली पर यात्री भार ज्यादा होने का फायदा उठाने के लिए यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहीं हैं।