scriptइस बस में लगा है ऐसा स्टूल, जिस पर बैठने की कीमत 2000 रुपए, जानिए क्यों खास है यह स्टूल | Diwali festival: expensive bus tickets in india. Arbitrary bus Fare | Patrika News
कोटा

इस बस में लगा है ऐसा स्टूल, जिस पर बैठने की कीमत 2000 रुपए, जानिए क्यों खास है यह स्टूल

आपको यह जानकर हैरानी होगी की स्लीपर बस में रखा स्टूल पर बैठने के लिए लोग 1600 से 2000 हजार रुपए दे रहे हैं।

कोटाOct 24, 2019 / 06:56 pm

​Zuber Khan

 Arbitrary bus fare

इस बस में लगा है ऐसा स्टूल, जिस पर बैठने की कीमत 2000 रुपए, जानिए क्यों खास है यह स्टूल

कोटा. आपको यह जानकर हैरानी होगी की स्लीपर बस में रखा स्टूल पर बैठने के लिए लोगों को 1600 से 2000 हजार रुपए दे रहे हैं, ( Arbitrary bus fare ) जबकि इससे कम रुपए में कोटा से दिल्ली जाकर वापस आ सकते हैं, वह भी एसी बस में। फिर भी इस बस में क्या ऐसी खास बात है, जो सीट की जगह स्टूल पर बैठने के लिए ही लोग 4 गुना ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

कोटा में मिर्ची-मटका बम का होगा धमाका और बांसुरी बिखेरेगी रोशनी, जानिए, बाजार में आए कैसे-कैसे पटाखे

दरअसल, दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही ट्रेवल एजेंसियों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है। ( Expensive bus fare ) कोटा से चलने वाली लंबी दूरी की सभी बसें लगभग फुल हो चुकी हैं। हालात यह है कि यात्रियों को टिकट के लिए ट्रेवल्स एजेंसियों के काउण्टरों पर भटकना पड़ रहा है। इतने पर भी स्लीपर तो दूर सीट तक नहीं मिल पा रही। ( Most expensive bus tickets ) एजेंसी संचालक इस मौके का भरपूर फायदा उठाकर तीन से चार गुना ज्यादा किराया वसूल रहे है। मनमाना किराया देने पर भी सीट की जगह स्टूल पर यात्रा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। स्टूल और गैलेरी में बैंच पर बिठाकर यात्रा करने के भी बस ऑपरेटर चार से पांच गुना किराया वसूलने से नहीं चूक रहे।
यह भी पढ़ें

सावधान! खौफनाक हो रहा राजस्थान का यह शहर, हर 73 घंटे में होता है जानलेवा हमला



कोचिंग छात्र फैसल रहमान ने बताया कि दीपावली की छुट्टियों में मुझे दिल्ली जाना है। ट्रेनों में जगह नहीं है। ट्रेवल एजेंसियों पर पता चला कि दिल्ली की सभी बसें फुल हैं। नयापुरा पहुंचा तो यह कहा गया कि सीट तो नहीं मिलेगी, स्टूल पर बैठकर यात्रा करनी हो तो 1600 रुपए देना पड़ेगा। ऑनलाइन टिकट भी 2 से 3 हजार तक मिल रहे हैं।

निजी कम्पनी में काम करने वाले अशोक तिवारी ने बताया कि दीपावली पर परिवार सहित कानपुर जाना था। दो दिन से ट्रेवल एजेंसियों के चक्कर काट रहा हूं, लेकिन सीट नहीं मिल रही। कई गुना किराया देकर भी सीट की जगह स्टूल पर यात्रा करने की मजबूरी है। ट्रेवल एजेंसी वाले इसके लिए भी 800 रुपए की जगह 2000 रुपए तक मांग रहे है।
यह भी पढ़ें

कोचिंग नगरी में विकराल हुआ डेंगू, 24 दिन में 300 लोग पॉजीटिव, कोटा के ये 10 इलाके हाई रिस्क एरिया घोषित



इन मार्गों पर नो रूम
ट्रेवल्स एजेंसी संचालकों ने बताया कि कोटा से कानपुर, लखनऊ, सूरत, अहमदाबाद, इलाहाबाद दिल्ली, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, पाली, आबूरोड, इंदौर जाने वाली सभी बसें 25 अक्टूबर तक फुल है। इसी तरह दिपावली के बाद 29 से 31 अक्टूबर तक सभी मार्गों की बसों में कोई सीट खाली नहीं है। केवल अहमदाबाद जाने वाली बसें खाली है।

कई गुना किराया
ट्रेवल एजेंसियां दीपावली पर यात्री भार ज्यादा होने का फायदा उठाने के लिए यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहीं हैं।

Hindi News / Kota / इस बस में लगा है ऐसा स्टूल, जिस पर बैठने की कीमत 2000 रुपए, जानिए क्यों खास है यह स्टूल

ट्रेंडिंग वीडियो