scriptकोटा में मिर्ची-मटका बम का होगा धमाका और बांसुरी बिखेरेगी रोशनी, जानिए, बाजार में आए कैसे-कैसे पटाखे | Diwali festival 2019 : Latest Fireworks Available in the market | Patrika News
कोटा

कोटा में मिर्ची-मटका बम का होगा धमाका और बांसुरी बिखेरेगी रोशनी, जानिए, बाजार में आए कैसे-कैसे पटाखे

Diwali festival 2019 : दीपावली की रौनक से बाजार गुलजार हैं। बाजार में जहां मिर्ची-मटका बम का शोर रहेगा, वहीं कृष्ण की बांसुरी रोशनी तो पूजा के फूल बिखरेंगे।

कोटाOct 24, 2019 / 05:03 pm

​Zuber Khan

Fireworks

कोटा में मिर्ची-मटका बम का धमाका और बांसुरी बिखेरेगी रोशनी, जानिए, बाजार में आए कैसे-कैसे पटाखे

कोटा. दीपावली का त्योहार नजदीक है। ( Diwali festival 2019 ) पर्व की रौनक से बाजार गुलजार हैं। पांच दिवसीय दीपोत्सव पर आतिशबाजी का शोर भी सुनाई देगा। इसके चलते ग्राहक आतिशबाजी ( Fireworks ) की खरीदारी में जुटे हैं। बाजार में भी इस बार कई नई आतिशबाजी दिखाई दे रही है। इस बार जहां मिर्ची-मटका बम का शोर रहेगा, ( Chili bomb ) वहीं कृष्ण की बांसुरी रोशनी तो पूजा के फूल बिखरेंगे। ग्रीन बोतल भी आकर्षक का केन्द्र रहेगी।
यह भी पढ़ें

सावधान! खौफनाक हो रहा राजस्थान का यह शहर, हर 73 घंटे में होता है जानलेवा हमला



श्रीपुरा में आतिशबाजी के थोक व्यापारी टीकम आहुजा बताते हैं कि दीपावली को देखते हुए आतिशबाजी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। ग्राहक नई वैरायटी की आतिशबाजी की मांग कर रहे हैं। इस बार गुजरात का मिर्ची बम और मटका बम ग्राहक ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जबकि जमीन से आसमान में चलने वाले हाई-फाई, बटर फ्लाई रोमांचित करेंगे। कृष्ण की बांसुरी के रूप में आई पेसिंल रोशनी बिखरेगी, ग्रीन बोतल, पूजा का फूल, मटका-मिर्ची बम पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा लक्ष्मी बम, सूतली बम, बूंदी के मिट्टी के बम की भी डिमांड है। जबकि चाइनीज की टिकड़ी फोडऩे की पिस्टल की भी डिमाण्ड है। वहीं एक हजार फटाखों से लेकर दस हजार फटाखों की लडें भी खूब बिक रही हैं।

यह भी पढ़ें

कोचिंग नगरी में विकराल हुआ डेंगू, 24 दिन में 300 लोग पॉजीटिव, कोटा के ये 10 इलाके हाई रिस्क एरिया घोषित



धनतेरस कल, बाजार रोशनी से जगमगाए
दिवाली की खरीदारी के लिए बाजार दूधिया रोशनी से जगमगाने लगे हैं। बाजारों में उत्सव जैसा माहौल है। बाजारों में दिनभर खरीदारों की भीड़ रहती है। शोरूम नए-नए उत्पादों से सज गए हैं। इलेक्ट्रोनिक और ऑटो मोबाइल कम्पनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर दे रही हैं। धन त्रयोदशी इस बार दो दिन मनाई जाएगी। धन त्रयोदशी 25 अक्टूबर की शाम 7.08 बजे शुरू होगी। यह 26 अक्टूबर को दोपहर 3.47 बजे तक रहेगी। इसके चलते दो दिन धनतेरस मानी जा रही है। इस दौरान 25 को सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा। यह योग खरीदारी को कहीं अधिक प्रभावी व फलदायक बनाएगा। हालांकि त्रयोदशी शाम 7 बजे बाद शुरू होगी, लेकिन खरीदारी इससे करीब डेढ़ घंटे पहले ही शुरू हो जाएगी। शुभ मुर्हूत में खरीदारी लाभकारी मानी जाती है।
यह भी पढ़ें

घर के बाहर खड़ी मासूम को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, बालिका की दर्दनाक मौत से गांव में मचा बवाल

पटाखों पर मौसम की रही मार
आतिशबाजी के थोक व्यापारी संतोष जयवानी बताते हैं कि इस बार आतिशबाजी पर मौसम की मार रही है। भारत में लगातार मानसून सक्रिय रहा है। इस कारण आतिशबाजी में नमी रही है। आतिशबाजी पर महंगाई का भी असर पड़ा है।

Hindi News / Kota / कोटा में मिर्ची-मटका बम का होगा धमाका और बांसुरी बिखेरेगी रोशनी, जानिए, बाजार में आए कैसे-कैसे पटाखे

ट्रेंडिंग वीडियो