script#Patrika #Impace: मुक्तिधामों के बाद अब शहर के कब्रिस्तानों की भी दशा सुधरी | District Waqf Committee will take care of cemeteries | Patrika News
कोटा

#Patrika #Impace: मुक्तिधामों के बाद अब शहर के कब्रिस्तानों की भी दशा सुधरी

शहर के मुक्तिधाम की व्यवस्था दुरूस्त होते ही अब जिला वक्फ कमेटी भी सभी कब्रिस्तानों की सुध लेने के लिए आगे आई।

कोटाNov 21, 2017 / 04:32 pm

ritu shrivastav

District Waqf Committee, Cemetery, Shramdan, Social Organizations, Social Organizations, Political Organizations, Commercial Organizations, Mukti Dhams, Vikas Samiti, Kshavpura's Muktidham, Bad condition, UIT Administration, Municipal Administration, Development of Mukti Dhams, Muktiddham Complex, Inauguration, Dirt, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika, Clean Up MuktiDhamams,

रायपुरा कब्रिस्तान में सफाई

जिला वक्फ कमेटी ने कब्रिस्तानों की सार-संभाल का काम शुरू कर दिया है। शहर के कब्रिस्तानों में श्रमदान कर सफाई की जाएगी। राजस्थान पत्रिका की मुक्तिधामों की व्यवस्था सुधारने की मुहिम से जुड़ते हुए वक्फ कमेटी ने भी शहर के कब्रिस्तानों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी ली है।
यह भी पढ़ें

ट्रेन का टिकट कै‍ंसिल कराना है तो करें बस एक एसएमएस

कब्रिस्तान की अर्से से सफाई नहीं हुई

कमेटी के जिला उपाध्यक्ष इरशाद अली की अगुवाई में सोमवार को पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रायपुरा कब्रिस्तान में घास हटाकर कूड़ा-करकट साफ किया। कब्रिस्तान की अर्से से सफाई नहीं होने से घास उग गई थी। कार्यकर्ताओं ने फावड़ों से घास की खुदाई और सफाई की। इरशाद अली ने कहा कि इस्लाम धर्म के अनुसार आदमी का दुनियावी वक्त पूरा होने के बाद उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाता है। इसलिए कब्रिस्तान का पाक व साफ होना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें

पार्षदों को शामिल किए बिना ही निगम लगा रहा रैंकिग की दौड़

जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा

रायपुरा कब्रिस्तान की तरह अन्य कब्रिस्तानों को भी इसी तर्ज पर व्यवस्थित व साफ-सुथरा किया जाएगा। अगले चरण में इन जगहों पर चारदीवारी, बिजली, पानी जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर अल्प संख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना खान, भाजपा मण्डल महामंत्री शैलेन्द्र सोनगरा, मुजीब खान, फि रोज खान, रायपुरा कब्रिस्तान कमेटी के सदर हबीब खान ने श्रमदान किया।
यह भी पढ़ें

एक ही परिवार की तरह रहते थे पड़ोसी, लेकिन बुना जा रहा था धोखाधड़ी का जाल

राजस्थान पत्रिका ने चलाई मुहिम

राजस्थान पत्रिका की ओर से शहर के मुक्तिधामों की दुर्दशा का मुद्दा उठाने के बाद शहर के सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता श्रमदान के लिए आगे आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने हर रविवार अपने-अपने क्षेत्र के मुक्तिधामों पर श्रमदान का संकल्प दोहराया।

Hindi News / Kota / #Patrika #Impace: मुक्तिधामों के बाद अब शहर के कब्रिस्तानों की भी दशा सुधरी

ट्रेंडिंग वीडियो