नर्स और कंपाउंडरों के हवाले सीएचसी-पीएचसी, बिना इलाज घर लौटने को मजबूर हुए मरीज
पत्नी का शव लेकर बैठा था शमशान में कोटा के किशोरपुरा मुक्तिधाम का विद्युत शवदाह गृह खराब होने से मजबूर और असहाय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोटा में यही शवदाह गृह है जहां निःशुल्क शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। सोमवार को जब एक नि:शक्त अपनी पत्नी का शव लेकर यहां पहुंचा तो उसे पता चला कि विद्युत शव दाहगृह खराब पड़ा है। ऐसे में उसे शमशान से लकड़ी खरीदकर ही पत्नी का अंतिम संस्कार करना होगा, लेकिन उस वयक्ति के पास लकड़ी खरीदने तक के पैसे नहीं थे। वह दो घंटे मुक्तिधाम के आगे अपनी पत्नी के पास बेबस बैठ किस्मत पर रोता रहा।
जिस हिस्ट्रीशीटर को तलाश रही थी राजस्थान की पुलिस, भाजपा के विधायक पहना रहे थे उसे माला
कर्मयोगियों ने कराया अंतिम संस्कार राहगीरों ने निशक्तजन की बेबसी भरे हालात की जानकारी कर्मयोगी संस्थान के कार्यकताओं को दी तो उन्होंने आकर अंतिम संस्कार कराया। गौरतलब है कि विद्युत शवदाह गृह 18 अक्टूबर से खराब होने के कारण बंद पड़ा है। संस्थान के संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि नि:शक्त मनोज कोली ने रविवार को पत्नी कालीबाई को नए असपताल में भर्ती कराया था। उसकी इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने से सोमवार को मौत हो गई। शव लेकर वह किशोरपुरा मुक्तिधाम पहुंचा। लेकिन, विद्युत शवदाह गृह बंद मिलने और जेब में लकड़ी के पैसे नहीं होने के कारण से बेबस होकर दो घण्टे तक शव के साथ बैठा रहा।
राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान, बोलीं- महिलाओं को काट रहा है डेंगू का मच्छर, मुझे बहुत चिंता है…
शव बना मुक्ति का जरिया मनोज अपनी पत्नी के शव के साथ शमशान में बैठा अपनी बेबसी पर रो रहा था। इसी दौरान कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में हुई लावारिस की मौत के बाद कर्मयोगी कार्यकर्ता उसका अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे। कुछ लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो शव को लेकर ऐसे बैठे रहने की वजह जाननी चाही, तब जाकर पता चला कि उसके पास लकड़ी खरीदने तक के पैसे नहीं है। इसके बाद राजाराम कर्मयोगी ने मुक्तिधाम पहुंचकर अंतिम संस्कार के लिए सामग्री और लकड़ी की व्यवस्था की, अंतिम संस्कार कराया।
#PM मोदी ने जिस चीता कि जिंदगी मांगी थी, वो फिर मौत से भिड़ने को तैयार
पंक्चर की दुकान, वो भी तीन माह से बंद मनोज कोली विज्ञान नगर में साइकिल पंचर ठीक करता है। लेकिन पत्नी की बीमारी के चलते वह करीब 3 माह से काम नहीं कर पा रहा था। इस कारण से आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया था। प्रेम विवाह करने के कारण से परिजन भी इनका सहयोग करने के लिए आगे नहीं आए। उन्होंने बताया कि वह अभी बल्लभबाड़ी कच्ची बस्ती में किराए से रहता है।