scriptराजस्थान में किसे मिलेगा कांग्रेस का टिकट, बता रहें हैं सचिन पायलट | diligent and clean image get priority in Election - Sachin Pilot | Patrika News
कोटा

राजस्थान में किसे मिलेगा कांग्रेस का टिकट, बता रहें हैं सचिन पायलट

किसान न्याय यात्रा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का विशेष इंटरव्यू

कोटाOct 07, 2017 / 02:18 am

Deepak Sharma

sachin pilot at Kishan Nyay Yatra

sachin pilot at Kishan Nyay Yatra

हरिसिंह गुर्जर

किसान न्याय यात्रा के हाड़ौती से शुरू करने का क्या उद्देश्य?
पायलट : राजस्थान में खेती की लागत बढ़ रही है। किसानों को लाभ मिल नहीं रहा है। कर्ज बढ़ रहा है, ऐसे में किसान आत्महत्या कर रहे है। सबसे ज्यादा आत्महत्याएं हाड़ौती में हुई। इसलिए किसानों की आवाज बनकर सड़कों पर निकले हैं।
राहुल गांधी ने परवन परियोजना की नींव रखी थी, लेकिन योजना आगे नहीं बढ़ी?

पायलट : यह बन जाती है तो इसका श्रेय कांग्रेस को जाएगा, चार साल से राज्य सरकार ने इसे लटका रखा है। हमारे जाने से पहले इसकी पर्यावरण क्लीरेंस आदि काम हो गए थे। समय पर काम होता तो हाड़ौती लाखों किसानों को फायदा होता। इसे फिर से हाथ में लेंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की मुख्यमंत्री से नाराज हैं प्रधानमंत्री मोदी है, नहीं कर सकीं वो ये काम



आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं को टिकट दिए जाएंगे?

पायलट : निश्चित रुप से कर्मठ व मेहनत करने वाले व अच्छी छवि वाले युवाओं को टिकट दिए जाएंगे। राहुल जी भी यही चाहते हैं।
आप सीएम के क्षेत्र में यात्रा कर रहे हंै, सीएम आप के क्षेत्र अजमेर पर फोकस कर रही है।

पायलट : उनका फोकस शासन-प्रशासन का उपयोग कर चुनाव जीतना है, हमारा फोकस जनता की परेशानियां उठाकर जनता के बीच में रहना है। वो कहीं भी जाएं जनता कांग्रेस के पक्ष में है।
प्रभारी मंत्री आपकी यात्रा को कांग्रेस के लिए प्रायश्चित यात्रा बता रहे हैं?

पायलट : मैं किसी टिप्पणी नहीं करना चाहता हॅू। मैं समझ सकता हॅू सीएम का दबाव रहा होगा, इसलिए ये कहा है।
यह भी पढ़ें

OMG! सरकार बनी द्रोणाचार्य, खाद के बदले किसानों से मांग रही अंगूठा



आज का युवा आप को सीएम के नजरिए से देखना चाहता है क्या कहना है आप?

पायलट : कांग्रेस पार्टी में पद को लेकर कोई लड़ाई नहीं है। हमारा उद्देश्य भाजपा को बेनकाब कर कांग्रेस पार्टी को जिताना है।
कांग्रेस के सत्ता में आने पर हाड़ौती में क्या अहम काम होंगे

पायलट : हमने मांग पत्र रखा है उसमें जीरा, लहसुन, धनिया के भाव अच्छे मिलें। अभी किसान, मजदूर, दुकानदार सभी पीडि़त हैं। हमने गुड गवर्नेंस मॉडल बनाया, इससे सभी लोगों को फायदा होगा।
झालावाड़ जिले में संतरा सबसे ज्यादा होता है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं है, आप की सरकार आती है तो क्या खास काम होंगे।

पायलट : इस क्षेत्र के लिए संतरा का काफी योगदान है, लेकिन इसके लिए सरकार की कोई कार्ययोजना नहीं है। विदेशों में पहुंचाने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाए, क्षेत्र के लोगों के लिए यह इश्यू लाभदायक साबित होगा। इस पर काम करेंगे।
यह भी पढ़ें

किसानों की कर्जमाफी के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री के घर में घुसे पायलट, कहा कब तक कुंभकर्णी नींद सोएंगी



हाड़ौती को लेकर पार्टी की क्या सोच है।

पायलट : हाड़ौती में काफी संभावनाएं है, अच्छे नेता हैं, लोग कहते हैं कि यहां भाजपा मजबूत है, लेकिन चार दिन से हम देख रहे हैं, अपार जनसमर्थन मिला,लोग चाहते हैं कांग्रेस आएं।
सरकार ने 15 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दे पाई, आप सत्ता में आते हैं तो युवाओं को रोजगार के लिए क्या करेंगे।

पायलट : अभी आंगनबाड़ी, प्रेरक व संविदा कर्मचारी तथा 7वें वेतन आयोग आदि को लेकर सरकार से कर्मचारी परेशान हो चुके हैं। भाजपा सरकार नौकरी देने की बजाए निकाल रही है। हम झूठे वादे नहीं करते,रोजगार देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

Hindi News / Kota / राजस्थान में किसे मिलेगा कांग्रेस का टिकट, बता रहें हैं सचिन पायलट

ट्रेंडिंग वीडियो