scriptदेवा गुर्जर हत्याकांड : प्रदर्शन, हंगामा और लाठीचार्ज.देवा की पत्नी ने दी जान देने की धमकी | Deva Gurjar murder case: Demonstration, ruckus and lathicharge.Deva's | Patrika News
कोटा

देवा गुर्जर हत्याकांड : प्रदर्शन, हंगामा और लाठीचार्ज.देवा की पत्नी ने दी जान देने की धमकी

-आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर जुलूस निकालने के प्रयास में 50 हिरासत में

कोटाJan 01, 2023 / 10:00 pm

Ranjeet singh solanki

देवा गुर्जर हत्याकांड : प्रदर्शन, हंगामा और लाठीचार्ज.देवा की पत्नी ने दी जान देने की धमकी

देवा गुर्जर हत्याकांड : प्रदर्शन, हंगामा और लाठीचार्ज.देवा की पत्नी ने दी जान देने की धमकी

रावतभाटा. देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर रविवार को कोटा बेरियर से चारभुजा तक निकाले गए देवा समर्थकों के जुलूस को प्रशासन ने रोक दिया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत लेकर एक दर्जन वाहन ज़ब्त कर लिए।
प्रदर्शन को देखते हुए और नववर्ष पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेगूं, पारसोली, जावदा, भैंसरोडगढ़ के थाना अधिकारी एवं 100 से अधिक जवान तैनात किए गए थे। उपखण्ड मजिस्ट्रेट कैलाश चंद्र गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल, पुलिस उपाधीक्षक बेगूं झाबरमल यादव, तहसीलदार रामनिवास, रावतभाटा सीआई रूप सिंह, भैंसरोडगढ़ एसएचओ मोहर सिंह, जावदा एसएचओ कमल कुमार मीणा समेत अधिकारी कोटा बेरियर से एनटीसी तक गश्त पर रहे। सुबह 10 बजे शुरू हुआ हंगामा दोपहर 3 बजे तक चलता रहा। पुलिस विभिन्न चौराहों से प्रदर्शनकारियों को पकड़ कर थाने लाती रही।
देवा की पत्नी ने दी जान देने की धमकी
प्रदर्शनकारियों में देवा गुर्जर की पत्नी, मां, बहन समेत परिजन और महिलाएं भी बोराबास से शामिल होने पहुंची थी। हिरासत में लिए लोगों को छुड़ाने वह थाने पहुंची और जान देने की धमकी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम ने करीब आधा घंटा थाना परिसर में उनसे समझाइश की।
26 दिसम्बर को दिया था अल्टीमेटम
प्रदर्शन को लेकर उपखण्ड मजिस्ट्रेट कैलाश चंद्र गुर्जर को धर्मराज के हस्ताक्षर समेत दो दर्जन लोगों ने 1 जनवरी को प्रदर्शन की अनुमति का पत्र सौंपा था, लेकिन कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।
यह है मामला
देवा गुर्जर पर 4 अप्रेल 22 को दो दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया था। कोटा में उपचार के दौरान देवा ने दम तोड़ दिया था। 5 अप्रेल को कोटा मोर्चरी के बाहर खूब बवाल हुआ। बोराबास में एक रोडवेज बस में आग लगा दी गई थी। 7 अप्रेल को पुलिस महानिदेशक एसओजी अशोक राठौड़ ने कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व पारस जैन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया। एसआइटी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर, सह आरोपी भेरू गुर्जर समेत 26 आरोपियों को चेचट के समीप जंगल और कनवास से गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायालय ने बेगूं जेल भेज दिया। अभी सभी आरोपी अजमेर जेल में बंद है।

Hindi News / Kota / देवा गुर्जर हत्याकांड : प्रदर्शन, हंगामा और लाठीचार्ज.देवा की पत्नी ने दी जान देने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो