scriptकोटा में पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले चाकू-तलवारें और गंडासे | Deadly attack And conflict in two sides at kota | Patrika News
कोटा

कोटा में पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले चाकू-तलवारें और गंडासे

कस्बे के तलाई मोहल्ले में शुक्रवार देर रात मामूली कहासुनी व पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। हमले में एक युवक घायल हो गया।

कोटाAug 04, 2018 / 11:59 pm

​Zuber Khan

bloody conflict

खेत के रास्ते को लेकर हुए खूनी संघर्ष में घायल हुए लोगों का इलाज करते चिकित्सक।

सुल्तानपुर. कस्बे के तलाई मोहल्ले में शुक्रवार देर रात मामूली कहासुनी व पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। हमले में एक युवक घायल हो गया, जिसका कोटा अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
OMG: 3 लाख की अंगूठी के लालच में गंवाई खून-पसीने की कमाई

थानाधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि तलाई मोहल्ला निवासी दिनेश मेहरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सद्दाम हुसैन, निजामुद्दीन समेत दो अन्यजनों ने उसके साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से प्रताडि़त किया। वहीं, दूसरे पक्ष के सद्दाम हुसैन ने रिपोर्ट में बताया कि दिनेश मेहरा, खुशबू, प्रदीप, मुकेश व पुष्पचंद मेहरा ने उनके साथ लकडिय़ों से मारपीट कर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Big News: बच्चे को बचाया पर खुद को नहीं बचा सका युवक, पत्थरों से टकराया सिर, दर्दनाक मौत

मारपीट का मामला दर्ज

सुल्तानपुर. पुलिस थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। फरियादी साहिद अली ने दिनेश, खन्ना, कुलदीप, दिनेश की मां व बहन के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।
BIG NEWS: पानी के तेज बहाव से टूटा 350 बिघा में फैला बूढ़ादीत का रियासतकालीन तालाब, आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा

दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

रावतभाटा. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के आरोप में पति समेत चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यहां बरखेड़ा निवासी रूकमणी ऐरवाल पुत्री रामदयाल ऐरवला ने एसीजेएम न्यायालय में मध्यप्रदेश के नीमच जिले में रतनगढ़ थाना क्षेत्र के उमर गांव निवासी पति रामदयाल चमार, ससुर भैरूलाल, सास कला, भदावा निवासी ननद मंजू के खिलाफ इस्तगासा पेश किया। न्यायालय द्वारा मामला दर्ज करने के आदेश पर पुलिस ने उनके प्रकरण दर्ज किया है।

Hindi News / Kota / कोटा में पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले चाकू-तलवारें और गंडासे

ट्रेंडिंग वीडियो