scriptकोटा के दो चिकित्सकों ने एशिया व इंडिया बुक रिकॉर्ड किया अपने नाम,दिया ये संदेश | Cyclists complete Indo-Nepal international cycle tour | Patrika News
कोटा

कोटा के दो चिकित्सकों ने एशिया व इंडिया बुक रिकॉर्ड किया अपने नाम,दिया ये संदेश

कॅरियर सिटी कोटा के लोग साइक्लिंग के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।

कोटाDec 01, 2019 / 08:41 pm

Suraksha Rajora

कोटा के दो चिकित्सकों ने एशिया व इंडिया बुक रिकॉर्ड किया अपने नाम,दिया ये संदेश

कोटा के दो चिकित्सकों ने एशिया व इंडिया बुक रिकॉर्ड किया अपने नाम,दिया ये संदेश

कोटा. कॅरियर सिटी कोटा के लोग साइक्लिंग के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। राजस्थान पशु पालन विभाग कोटा में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक गिरिश चन्द्र शर्मा व डॉ. अनिल मीणा ने 1255 किमी की यात्रा को 9 दिन, 12 घंटे व 56 मिनट में पूरी कर एशिया बुक रिकार्ड व इंडिया बुक रिकार्ड अपना नाम दर्ज कराया है।
घना कोहरा बन रहा दुर्घटना का कारण ,बरतें सावधानी ,करे ये उपाय

साइक्लोट्रोट्स साइक्लिंग सोसायटी के निशंक रॉय सक्सेना ने बताया कि कोटा के दो साइकिल चालकों समेत सात साइकिल चालक 17 नवम्बर को कोटा के नयागांव अंडरपास से काठमांडू की साइकिल यात्रा पर रवाना हुए। ये बारां, झांसी, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, बस्ती व केमपिरगंज होते हुए भारत-नेपाल सीमा सनौली पर 23 नवंबर को पहुंचे।
मंच मिला तो दिव्यांग बच्चों ने कैनवास पर उकेरे मन के उदगार,दिखाया हुनर,ऐसे किया खुशी का इजहार

नेपाल की सीमा में प्रवेश करने के बाद मुगलिन होते हुए 26 नवंबर को शाम 5 बजकर 48 मिनट पर काठमांडू पहुंचे। इस यात्रा से भारत व नेपाल के बीच शांति, एकता एवं भाईचारे के साथ ईंधन बचाने, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना भी है।

Hindi News / Kota / कोटा के दो चिकित्सकों ने एशिया व इंडिया बुक रिकॉर्ड किया अपने नाम,दिया ये संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो