scriptCrime news : अवैध रूप से 25 टन पोषाहार ले जाते ट्रक जब्त | CrimeTruck carrying 25 tonnes of food illegally seized | Patrika News
कोटा

Crime news : अवैध रूप से 25 टन पोषाहार ले जाते ट्रक जब्त

Police action news : कोटा. रानपुर पुलिस ने मंगलवार को पोषाहार को अवैध रूप से ले जाने के मामले में ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में करीब 25 टन गेहूं को अना​धिकृत रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटाAug 13, 2024 / 08:12 pm

Mukesh

police action

Kota news : रानपुर पुलिस की ओर से अवैध रूप से पोषाहार ले जाते जब्त किया गया ट्रक।

Kota news : कोटा की रानपुर पुलिस ने मंगलवार को पोषाहार को अवैध रूप से ले जाने के मामले में ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में करीब 25 टन गेहूं को अना​धिकृत रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोटा सिटी एसपी डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि कोटा सिटी पुलिस की ओर से अवैध गतिवि​धियों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अ​भियान के तहत सूचना पर रानपुर थानाक्षेत्र में अवैध रूप से 25 टन पोषाहार के गेहूं को ले जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त किया। पुलिस ने आवश्यक वस्तु अ​धिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा, थाना​धिकारी भंवर सिंह, जिला प्रवर्तन अ​धिकारी अदिति जगरवाल व प्रवर्तन अ​धिकारी संध्या शर्मा समेत पुलिस जाप्ता और रसद विभाग की टीम शामिल थी।

Hindi News / Kota / Crime news : अवैध रूप से 25 टन पोषाहार ले जाते ट्रक जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो