गेपरनाथ घूमने गए लोगों ने पहाड़ियों के नीचे दो शव पड़े होने की सूचना शुक्रवार दोपहर को आरके पुरम पुलिस को दी। जिसके बाद उपाधीक्षक राजेश मेश्राम और सीआई शौकत खान मय जाब्ता तत्काल मौके पर पहुंच गए। गेपरनाथ महादेव मंदिर के लिए जाने वाली सीढ़ियों के आसपास जब पुलिस ने छानबीन की तो उन्हें वहीं प्रेमी युगल के जूते-चप्पल दिखाई पड़ गए। इसके बाद पुलिस कर्मी पहाड़ियों के नीचे पहुंचे तो उन्हें दोनों के क्षत-विक्षत शव मिल गए।
जानलेवा साबित हुई ऊंचाई उपाधीक्षक मेश्राम ने बताया कि प्रेमी युगल ने 300 मीटर से ज्यादा ऊंची पहाड़ी से छलांग लगाई है। युवक पहले पैरो के बल सीधा जमीन पर गिरा फिर उसका सिर चट्टान से टकराया होगा।जिसकी वजह से उसके उसके पैरों की हड्डिया पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। वहीं युवती गिरने के साथ चट्टानों से टकराई है। उसका सिर पूरी तरह से बिखर गया हैं। दोनों शवों को नीचे से ऊपर लाने में पुलिस को दे घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा।
आवारा सांड ने ऐसा उछाला कि निकल गया दम
आईडी से हुई पहचान उपायुक्त मेश्राम ने बताया कि कपड़ों की तलाशी लेने पर दोनों के पहचान पत्र मिले हैं। जिससे उनकी शिनाख्त टोंक निवासी विनोद और सत्यभामा के रूप में हुई हैं। मामला प्रेम प्रसंग का है, क्योंकि सुसाइड नोट में दोनों का अंतिम संस्कार साथ करने की बात लिखी गई है। ऊंचाई से कूदने के कारण दोनों के मोबाइल भी टूट गए हैं। इसलिए टोंक पुलिस की मदद से इनके परिजनों को सूचना भिजवाई गई है। तब तक दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं।