scriptकोरोना वायरस: प्रदेश में शराब की फैक्ट्रियां बनाएंगी सेनिटाइजर और हैंड रब, बाहर नहीं जाएंगे उत्पाद | Corona virus Sanitary factories will make liquor factories in state | Patrika News
कोटा

कोरोना वायरस: प्रदेश में शराब की फैक्ट्रियां बनाएंगी सेनिटाइजर और हैंड रब, बाहर नहीं जाएंगे उत्पाद

Coronaeffect कोटा की एक यूनिट में सेनेटाइजर का निर्माण शुरू करने के आदेश

कोटाMar 24, 2020 / 10:12 am

Suraksha Rajora

कोरोना वायरस: प्रदेश में शराब की फैक्ट्रियां बनाएंगी सेनिटाइजर और हैंड रब, बाहर नहीं जाएंगे उत्पाद

कोरोना वायरस: प्रदेश में शराब की फैक्ट्रियां बनाएंगी सेनिटाइजर और हैंड रब, बाहर नहीं जाएंगे उत्पाद

कोटा. राजस्थान में फैल रही महामारी कोरोना के चलते राज्य सरकार अब देशी शराब के कारखानों में हैण्ड सेनेटाइजर बनाएगी। इस संबध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आबकारी विभाग ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। राज्य में कोरोना वायरस के लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद लोगों में इस बीमारी के प्रति काफी सतर्कता बढ़ रही है।
खुद को संक्रमण से बचाने के लिए लोग सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे बाजार में सेनेटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है। बाजार में लोग तय कीमत से अधिक राशि दे कर सेनेटाइजर खरीद रहेहैं। राज्य सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए ही आबकारी विभाग को राज्य की डिस्टलरिज में हैंड सेनेटाइजर बनाने के निर्देश दिए हैं।

सहायक आबकारी अधिकारी एवं प्रभारी मदिरालय डॉ परमानंद पाटीदार के अनुसार आबकारी आयुक्त विष्णुचरण मलिक इस सबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में अलवर, सीकर की दो दो, जयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और कोटा की एक एक यूनिट में सेनेटाइजर का निर्माण शुरू करने के आदेश दिए हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार इन इकाइयों में पर्याप्त मात्रा में एल्कोहल और स्प्रीट का स्टॉक और तमाम तरह की निर्माण संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। इसके लिए संबंधित जिला आबकारी अधिकारियों को कहा गया है कि वे सेनेटाइजर निर्माण के लाइसेंस जारी करें।

निगाह रखेगे अधिकारी
निजी कारखानों में बनने सेनेटाइजर के स्टॉक और निर्माण पर उनके प्रभारी अधिकारी और सरकारी कारखानों में बनने वाले सेनेटाइजर पर जिला आबकारी अधिकारी निगरानी करेंगे। इसके लिए बाजार में उत्पन्न मांग के अनुसार एक निर्धारित हिस्सा सेनेटाइजर में उपयोग किया जाएगा। हर सप्ताह इसकी मांग के अनुसार उत्पादन तय किया जाएगा।

अन्य राज्यों में भी अनुमति दी
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, केरल में भी शराब के निर्माण के कारखानों में हैंड सेनेटाइजर बनाने के आदेश वहां की राज्य सरकारों ने जारी कर दिए हैं। महाराष्ट्र और केरल में काफी संख्या में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। ऐसे में दवा कंपनियां पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर की आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं।

Hindi News / Kota / कोरोना वायरस: प्रदेश में शराब की फैक्ट्रियां बनाएंगी सेनिटाइजर और हैंड रब, बाहर नहीं जाएंगे उत्पाद

ट्रेंडिंग वीडियो