पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव ने कहा कि कालाबाजारी रोकने व अनावश्यक भीड़ जमा नहींं होने देने के लिए सभी अधिकारी मिलकर कदम उठाएं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजन दुष्यंत ने गांवों में बाहर देशों से आने वाले नागरिकों की निगरानी रखने तथा सामाजिक कार्यक्रमों में भीड़ जमा नहीं होने देने की बात कही।
जिला कलक्टर ने जिले में संक्रमित देशों से आने वाले नागरिकों को अनिवार्य रूप से जांच के साथ होम कॉरेंटाइजेशन की पालना सख्ती से करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब होम कॉरेंटाइन पर रखे गए नागरिकों की निगरानी निर्धारित दिवस तक 24 घंटे रखी जाएगी। इसके लिए कार्मिकों व होमगार्ड को नियुक्त किया जाएगा। ऐसे लोगों को प्रिवेंस व डिजिज एक्ट के तहत नोटिस दिया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों से शपथ पत्र लिया जाएगा तथा हथेली पर अमिट स्याही के साथ घर के बहार पोस्टर लगया जाएगा। जिसमें उसका नाम व तिथि अंकित कर घर से बहार नही जाने के लिए लिखा होगा।
मास्क व आवश्यक सामग्री की कमी नहीं
बैठक के दौरान बताया गया कि चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त संख्या में मास्क व आवश्यक सामग्री उपलब्ध है। जिला औषधी भंडार, एमबीएस चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज के भंडार में 53 हजार से अधिक मास्क है। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के पास उपलब्ध सभी मास्क का उपयोग केवल चिकित्सा टीम को करने, पुलिस व अन्य विभागों के लिए जिला करागार में तैयार किए जा रहे मास्क का उपयोग करने, नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को स्वयं सहायता समूह से तैयार किये जा रहे मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस व चिकित्सा विभाग के निरीक्षकों को मास्क के अधिक दरों पर विक्रय करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने आवश्यकता पडने पर बनाये जाने वाले होम कॉरेंटाइन के लिए बनाये जाने वाले स्थल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने शहर की सीमा से बहार झालावाड़ रोड पर अलनियां स्थित कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के होस्टल का निरीक्षण कर होम कॉरेंटाइन के लिए उपयुक्त माना। होस्टल के दो भवनों में 500 कमरों की व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नरेन्द्र गुप्ता, शहर आरडी मीणा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ विजय सरदाना, प्रशासक नगर निगम वासुदेव मालावत, सचिव युआईटी राजेन्द्रसिंह, अतिरिक्त कलक्टर सिलिंग सत्यनारायण आमेठा, संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉ.आरके लवानियां, सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्रसिंह तंवर, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. चन्द्रशेखर सुशील, एमबीएस डॉ. नवीन सक्सेना, जेके लॉन डॉ. सुरेश दुलारा सहित किचकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।