scriptcorona live update : होम कॉरेंटाइन के नागरिकों की 24 घंटे निगरानी , घर के बाहर लगेगा नोटिस | corona live update : quarantine home on surveillance | Patrika News
कोटा

corona live update : होम कॉरेंटाइन के नागरिकों की 24 घंटे निगरानी , घर के बाहर लगेगा नोटिस

जिला कलक्टर ने की कोरोना वायरस जागरूकता की समीक्षा
 
 
 

कोटाMar 21, 2020 / 09:03 pm

Jaggo Singh Dhaker

होम कॉरेंटाइन के नागरिकों की 24 घंटे निगरानी , घर के बाहर लगेगा नोटिस

होम कॉरेंटाइन के नागरिकों की 24 घंटे निगरानी , घर के बाहर लगेगा नोटिस

कोटा. संक्रमण को लेकर जिला कलक्टर ओम कसेरा ने शनिवार को एमबीएस अस्पताल के बैठक कक्ष में प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस की जागरूकता और होम कोरेंटाइन के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव, ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
कोरोना इफेक्ट: बंद रहेगा कोटा, 25 से 31 मार्च तक ये रहेगी व्यवस्था,नहीं खुला सर्राफा मार्केट

जिला कलक्टर ने कहा किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाए। आम नागरिकों को संयम एवं सावधानी से रहने और सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना के लिए पाबन्द करें। उन्होंने कहा कि सतर्कता के साथ कार्य करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जावे कि किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैले। सोशल मीडिया पर निरन्तर निगरानी रखी जाकर लोगों को जागरूक भी करे। उन्होंने होम कॉरेंटाइन व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाकर शहर के लिए 25 टीमों का गठन किया है। यह टीम सूचना मिलते ही कोरोना लक्षण वाले की जांच कर होम कॉरेंटाइन करवाएंगे। उन्होंने बिना सूचना के मास्क व अन्य सामग्री बांटने वालों से भी अपील की है कि वे चिकित्सा विभाग से परामर्श के बाद ही वितरण कार्य करें, जिससे अनावश्यक भीड़ जमा नहीं हो।
Corona Live update : कल से तीन दिन के लिए कोटा लॉक डाउन


पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव ने कहा कि कालाबाजारी रोकने व अनावश्यक भीड़ जमा नहींं होने देने के लिए सभी अधिकारी मिलकर कदम उठाएं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजन दुष्यंत ने गांवों में बाहर देशों से आने वाले नागरिकों की निगरानी रखने तथा सामाजिक कार्यक्रमों में भीड़ जमा नहीं होने देने की बात कही।
होम कॉरेंटाइन की होगी निगरानी
जिला कलक्टर ने जिले में संक्रमित देशों से आने वाले नागरिकों को अनिवार्य रूप से जांच के साथ होम कॉरेंटाइजेशन की पालना सख्ती से करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब होम कॉरेंटाइन पर रखे गए नागरिकों की निगरानी निर्धारित दिवस तक 24 घंटे रखी जाएगी। इसके लिए कार्मिकों व होमगार्ड को नियुक्त किया जाएगा। ऐसे लोगों को प्रिवेंस व डिजिज एक्ट के तहत नोटिस दिया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों से शपथ पत्र लिया जाएगा तथा हथेली पर अमिट स्याही के साथ घर के बहार पोस्टर लगया जाएगा। जिसमें उसका नाम व तिथि अंकित कर घर से बहार नही जाने के लिए लिखा होगा।

मास्क व आवश्यक सामग्री की कमी नहीं
बैठक के दौरान बताया गया कि चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त संख्या में मास्क व आवश्यक सामग्री उपलब्ध है। जिला औषधी भंडार, एमबीएस चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज के भंडार में 53 हजार से अधिक मास्क है। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के पास उपलब्ध सभी मास्क का उपयोग केवल चिकित्सा टीम को करने, पुलिस व अन्य विभागों के लिए जिला करागार में तैयार किए जा रहे मास्क का उपयोग करने, नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को स्वयं सहायता समूह से तैयार किये जा रहे मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस व चिकित्सा विभाग के निरीक्षकों को मास्क के अधिक दरों पर विक्रय करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कॉरेंटाइन सेन्टर का निरीक्षण
जिला कलक्टर ने आवश्यकता पडने पर बनाये जाने वाले होम कॉरेंटाइन के लिए बनाये जाने वाले स्थल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने शहर की सीमा से बहार झालावाड़ रोड पर अलनियां स्थित कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के होस्टल का निरीक्षण कर होम कॉरेंटाइन के लिए उपयुक्त माना। होस्टल के दो भवनों में 500 कमरों की व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नरेन्द्र गुप्ता, शहर आरडी मीणा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ विजय सरदाना, प्रशासक नगर निगम वासुदेव मालावत, सचिव युआईटी राजेन्द्रसिंह, अतिरिक्त कलक्टर सिलिंग सत्यनारायण आमेठा, संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉ.आरके लवानियां, सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्रसिंह तंवर, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. चन्द्रशेखर सुशील, एमबीएस डॉ. नवीन सक्सेना, जेके लॉन डॉ. सुरेश दुलारा सहित किचकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Kota / corona live update : होम कॉरेंटाइन के नागरिकों की 24 घंटे निगरानी , घर के बाहर लगेगा नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो