scriptपूरा शहर होगा सेनेटाइज , कोटा में बनेगा सोडियम हाइपोक्लोराइट | corona live update : kota city will be sanitized | Patrika News
कोटा

पूरा शहर होगा सेनेटाइज , कोटा में बनेगा सोडियम हाइपोक्लोराइट

कोटा में बनेगा सोडियम हाइपोक्लोराइट, पूरे राजस्थान की मदद करें
 
 

कोटाMar 24, 2020 / 08:58 pm

Jaggo Singh Dhaker

पूरा शहर होगा सेनेटाइज , कोटा में बनेगा सोडियम हाइपोक्लोराइट

पूरा शहर होगा सेनेटाइज , कोटा में बनेगा सोडियम हाइपोक्लोराइट

कोटा. कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए अब पूरे शहर को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट पूरे शहर की धुलाई की जाएगी। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को जिला कलक्टर ओम कसेरा और नगर निगम के प्रशासन के वासुदेव मालावत को इसके निर्देश दिए।
लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर जरूरतमंदों को
राशन सामग्री उपलब्ध कराएंगे सामाजिक संगठन

जिला कलक्टर के आग्रह पर डीसीएम फैक्ट्री में सोडियम हाइपोक्लोराइट का उत्पादन किया जाएगा। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि सोडियम हाइपोक्लोराइट से फायर बिग्रेड से शहर की हर गली और जहां भी जाना संभव होगा वहां हर इमारत को पर छिड़काव किया जाएगा। इसके साथ शहर की सभी सड़कों की धुलाई की जाएगी। उधर, कलक्टर की पहल पर डीसीएम फैक्ट्री कोटा ही नहीं पूरे राज्य के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का उत्पादन करेगी। राज्य के हर जिले को पांच-पांच हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएगा। इससे पूरे राजस्थान को सनेटाइज करने में मदद मिलेगी। यह बड़ी पहले कोटा से होने जा रही है। धारीवाल ने बताया की जनता को लॉक डाउन की पालना करना जरूरी है। इस संक्रमण का इलाज अभी तक नहीं खोजा जा सका है। लोग नहीं मानेंगे तो कफ्र्यू लगाना पड़ेगा।
कोरोना वायरस: प्रदेश में शराब की फैक्ट्रियां बनाएंगी
सेनिटाइजर और हैंड रब, बाहर नहीं जाएंगे उत्पाद

… रानपुर में बनेंगे मिनी सेनेटाइजर

कोरोना वायरस के चलते शहर में सेनेटाइजर की कमी आ गई। इसे देखते हुए अब कोटा में भी सेनेटाइजर बनाए जाएंगे। औषधी नियंत्रण विभाग ने कोटा के रानपुर स्थित राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स को सेनेटाइजर बनाने की अनुमति दी। सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोराना के कहर के बीच सेनेटाइजर की कालाबाजारी रोकने व उसकी आपूर्ति के लिए औषधी नियंत्रण विभाग की टीम ने राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने वहां मशीनरी आरओ प्लांट व बिलिंग मशीन की जांच की। जिसको मौके से सही पाया गया। इसके बाद टीम ने राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स को सेनेटाइजर बनाने की अनुमति दी।

Hindi News / Kota / पूरा शहर होगा सेनेटाइज , कोटा में बनेगा सोडियम हाइपोक्लोराइट

ट्रेंडिंग वीडियो