कोटा से रवाना हुए हरियाणा और आसाम के विद्यार्थी झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा, सीज
शहर में कोरोना की आड़ में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। चिकित्सा विभाग व औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने शुक्रवार को किशोरपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर बंजारा कॉलोनी साजीदेहड़ा स्थित झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा तो मामला उजागर हुआ। टीम ने क्लिनिक को सीज कर दिया।
कोरोना के मरीजों को मिलेगी डायलिसिस की सुविधा ड्रग टीम के सदस्यों ने बताया कि झोलाछाप मोहम्मद यूसुफ अंसारी लॉकडाउन में भी शटर बंदकर घर के अंदर से क्लिनिक चला कर मरीजों का इलाज कर रहा था। जब उससे चिकित्सा अभ्यास करने संबंधित दस्तावेज मांगे तो उसने मना कर दिया। पीपीई किट पहन कर ड्रग विभाग की टीम का एक सदस्य अंदर पहुंचा तो चौंकाने वाले हालात मिले। क्लिनिक के अंदर दो बेड पर मरीजों का इलाज किया जा रहा था। टीम को देखकर मरीज भाग गए।