कोटा के इस बड़े डॉक्टर की महंगी साइकिल 5 मिनट में घर से चुरा ले गए
प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पारस वर्मा ने बताया कि जीओ मोबाइल कम्पनी के कर्मचारी मंगलवार सुबह आए और टावर खड़ा करने के लिए खुदाई शुरू कर दी। काम शुरू होता देख स्थानीय लोगों ने कांग्रेस पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता के साथ विरोध किया। कर्मचारियों व स्थानीय लोगों के बीच तीखी बहस होने के बाद कम्पनी के कर्मचारियों ने पुलिस को बुला लिया। स्थानीय लोगों ने भी कांग्रेस नेता पंकज मेहता व रविन्द्र त्यागी को मौके पर बुलाया। मेहता ने एडीएम व निगम आयुक्त से मंदिर के सामने टावर लगाने का विरोध किया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस की समझाइश के बाद कम्पनी ने काम बंद कर दिया।
शहर की सफाई कल कर देना आज तो एप ही डाउनलोड करो, दिनभर मोबाइलों में जुटे रहे सफाईकर्मी
स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद नरेन्द्र हाड़ा ने गुपचुप तरीके से कम्पनी को टावर लगाने की गुपचुप तरीके से निगम से अनुमति दिलवा दी। टावर का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों के साथ अविनाश त्यागी, संजय यादव, ललित सोनी, राजेश कश्यप समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस को खुली चुनौती दे रहे चोर, डीआरएम दफ्तर से दिनदहाड़े रेलवे अधिकारी की सरकारी कार 8 मिनट में उड़ा ले गए
गौरतलब है कि दो महीने पहले भी इसी जगह टावर खड़ा करने के लिए आए थे, लेकिन उस समय भी स्थानीय लोगों के विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा था। इससे पूर्व शहर के कई इलाकों में भी मोबाइल टावर लगाने के विरोध में पब्लिक और कम्पनी प्रतिनिधियों के बीच तकरार हो चुकी है।