scriptVideo: रावण का पुतला बनाकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, प्रशासन को बनाया निशाना | Congress Protest against Government-Collector-CEO-MLA | Patrika News
कोटा

Video: रावण का पुतला बनाकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, प्रशासन को बनाया निशाना

किसानों की समस्याएं, मंहगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बुधवार को पूर्व मंत्री भरत सिंह के नेतृत्व में लाडपुरा पंचायत समिति के बाहर प्रदर्शन किया

कोटाSep 27, 2017 / 08:31 pm

abhishek jain

Congress Protest against Government-Collector-CEO-MLA

किसानों की समस्याएं, मंहगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बुधवार को पूर्व मंत्री भरत सिंह के नेतृत्व में लाडपुरा पंचायत समिति के बाहर प्रदर्शन किया

कोटा. नवरात्रा में नौ दिनों तक राज्य सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस की ओर से अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया रहा है। किसानों की समस्याएं, मंहगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बुधवार को जिला परिषद की बैठक के दौरान पूर्व मंत्री भरत सिंह के नेतृत्व में लाडपुरा पंचायत समिति के बाहर प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में सरकार के साथ जिला परिषद के सीईओ, सांगोद विधायक हीरालाल नागर और जिला कलक्टर निशाने पर रहे। नि:शक्तजन की कार्यशाला में व्यस्त होने के कारण जिला कलक्टर रोहित गुप्ता जिला परिषद की बैठक में नहीं पहुंचे।

यह भी पढ़ें

Video: जिला परिषद की बैठक को बनाया तमाशा, मर्यादा ताक में रखकर भिड़े जनप्रतिनिधि

कलक्टर ने डिप्टी कलक्टर मोहनलाल प्रतिहार को प्रदर्शन स्थल पर बात सुनने के लिए भेजा। कलक्टर के बैठक में नहीं आने पर भरतसिंह एसडीओ से बोले उन्हें आना चाहिए। बैठक में आकर कलक्टर मेहरबानी नहीं करते, उनका आना अनिवार्य है। इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता कलक्ट्री पहुंचे और वहां पुतला लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

जनप्रतिनिधि लड़ते रहे, लाचार अधिकारी तमाशा देखते रहे …देखिए तस्वीरें

इसके बाद वापस पंचायत समिति के बाहर आकर भरत सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा, आज कलक्टर नहीं आए, इसलिए गुरुवार को दुबारा आकर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान लाडपुरा पंचायत समिति कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पंकज मेहता, पूनम गोयल, देहात जिला महामंत्री हेमंत नागर, उपाध्यक्ष टीकम माली, पीसीसी सदस्य इकराम खान सहित कई पदाधिकारी भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें

फर्जी निकला

कोटा के हैंगिंग ब्रिज पर हुए भयानक हादसे का वायरल वीडियो


रास्ता बाधित रहा
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पंचायत समिति कार्यालय के सामने पुतला लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते नयापुरा में रास्ता दो घंटे तक बाधित रहा। पुलिस ने वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकाला।

Hindi News / Kota / Video: रावण का पुतला बनाकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, प्रशासन को बनाया निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो