इधर नए कोटा क्षेत्र में रंगबिहार, कम्पीटीशन कॉलोनी समेत आस पास के इलाके में कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं कनिष्क शर्माईलू , राहुल खंडेलवाल, महेन्द्र सिंह,अनुपम गुप्ता, सौरभ जैन ने भोजन के 700 पैकेट वितरित किए।
मीनेश मंदिर समिति तलवंडी की ओर से 21 हजार की सहायता राशि का चैक जिला कलेक्टर को सौंपा गया। मंदिर समिति के संस्थापक बह्मानंद मीणा ने बताया कि इस बार जयंती कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे। इसके स्थान पर आपदा के इस समय में सहयोग राशि दी गई। अन्य पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।
अनूठा संकल्प
गुर्जर समाज के लोगों ने कोरोना वाइरस के संक्रमण से आई आपदा के दौरान दूध मनमाने दामों में नहीं बेचेंगे। आमतौर पर कई लोग अवसर का लाभ उठाकर वस्तुओं के मुंह मांगे दाम मांग रहे हैं, लेकिन गुर्जर समाज के लोगों ने अलग अलग जगहों पर दाम नहीं बढ़ाने का संकल्व लिया। किसान नेता व पूर्व पार्षद सुरेश गुर्जर ने दूध वितरक समाज के लोगों को शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडऩे पर अन्य वस्तुएं भी उपलब्ध करवाएंगे।