scriptकांग्रेस अधिवेशन में फूटा पदाधिकारी का गुस्सा, बोले – कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं, चार साल में भाजपा सरकार में लगे अधिकारी नहीं हटवा पाए | congress leader from all over state participated in party program | Patrika News
कोटा

कांग्रेस अधिवेशन में फूटा पदाधिकारी का गुस्सा, बोले – कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं, चार साल में भाजपा सरकार में लगे अधिकारी नहीं हटवा पाए

जयपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में कोटा जिले के लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि चार साल में भाजपा सरकार में लगाए अधिकारी तक नहीं हटा पाए। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोटा में यूडीएच मंत्री की मौजूदगी में एक अधिकारी के कामकाज अटकाने को लेकर शिकायत की थी, लेकिन पच्चीस दिन हो गए। उस अधिकारी का कुछ नहीं हुआ। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है।

कोटाDec 28, 2022 / 11:54 pm

Deepak Sharma

कांग्रेस अधिवेशन में फूटा पदाधिकारी का गुस्सा, बोले - कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं, चार साल में भाजपा सरकार में लगे अधिकारी नहीं हटवा पाए

कांग्रेस अधिवेशन में फूटा पदाधिकारी का गुस्सा, बोले – कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं, चार साल में भाजपा सरकार में लगे अधिकारी नहीं हटवा पाए

जयपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में प्रदेशभर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत मंत्री भी मौजूद थे। अधिवेशन में पदाधिकारियों को सरकार के कामकाज का आइना दिखा दिया। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद थे।
कोटा जिले के लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि चार साल में भाजपा सरकार में लगाए अधिकारी तक नहीं हटा पाए। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोटा में यूडीएच मंत्री की मौजूदगी में एक अधिकारी के कामकाज अटकाने को लेकर शिकायत की थी, लेकिन पच्चीस दिन हो गए। उस अधिकारी का कुछ नहीं हुआ। अब वह अधिकारी कह रहा कि सीएम को शिकायत कर दी, तब भी मेरा कुछ नहीं हुआ। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है।
पिछले दिनों मंत्री बीडी कल्ला ने आरएसएस की विचारधारा से जुड़े शिक्षकों के तबादले किए तो दूसरे ही दिन कोटा में कांग्रेस पदाधिकारी की सिफारिश पर पुन: लगा दिया गया। ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की पूछ होनी चाहिए।

Hindi News / Kota / कांग्रेस अधिवेशन में फूटा पदाधिकारी का गुस्सा, बोले – कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं, चार साल में भाजपा सरकार में लगे अधिकारी नहीं हटवा पाए

ट्रेंडिंग वीडियो