Opium Smuggling: ट्रेनों में एक राज्य से दूसरे राज्य में हो रहा नशे का काला कारोबार
छुपा रहे नाकामी
नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, पार्षद दिलीप पाठक, मोहम्मद हुसैन, राखी गौतम, शमा मिर्जा, मोनू कुमारी ने बताया कि निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण पर करोड़ों रुपए खर्च कर घर-घर कचरा संग्रहण किया रहा है, लेकिन वाहन चालक मनमानी कर रहे हैं। जो घरों से कचरा उठाकर खाली प्लॉटों में डाल रहे हैं। निगम की नाकामियों के विरोध में कांग्रेसी पार्षद सोमवार को निगम आयुक्त कक्ष के सामने 2 घंटे धरना देकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
कोटा में कांग्रेस पार्षदों ने खोली कचरे में हो रहे घालमेल की पोल, जानिए कैसे हो रहा घालमेल
कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्षदों ने खोली कचरा घोटाले की पोलकोटा. शहर में सफाई श्रमिक लगाने से लेकर कचरा परिवहन में घालमेल हो रहा था। कचरा प्वाइंट्स से न समय पर कचरा उठता और न पूरा कचरा ट्रेचिंग ग्राउण्ड पहुंचता। ठेकेदार डीजल बचाने के लालच में कचरे को शहर के आसपास ही खाली कर रहे। कचरे की जगह ट्रॉली में निर्माण सामग्री व पत्थर लगाया जा रहा है ताकि तोल पूरा हो जाए। तीन ट्रॉलियों में तो मलबा और निर्माण सामग्री भरी थी, दो ट्रॉलियों में पेड़-पौधों की टहनियां। टहनियों को हटाया तो नीचे पत्थर भरे थे।
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में Wild Pig का हुआ शिकार, सरिये से वार कर की हड्डियां चूर-चूर
पहले भी पकड़ा, सब बेअसर करीब एक साल पहले महापौर महेश विजय ने अधिकारियों के साथ ट्रेचिंग ग्राउण्ड का दौरा कर कचरा परिवहन में गड़बड़ी पकड़ी थी, इसके बाद निगरानी का निर्णय हुआ, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। कांग्रेस के पार्षदों ने भी 6 मई को ट्रेचिंग ग्राउण्ड में कचरा परिवहन का घोटाला पकड़ा था, लेकिन कोई अंकुश नहीं लगा।डॉक्टर-इंजीनियर बनने का ख्वाब लेकर कोटा आने वाले 1.25 लाख स्टूडेंट्स भगवान भरोसे, 85% Hostel उड़ा रहे गाइड लाइन की धज्जियां
आदेश हकीकत 1. कचरा परिवहन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे।
– एक भी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर जीपीएस सिस्टम नहीं लगा। 2. उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी को जांच करना था।
– एक ही चक्कर लगाते हैं, दो पारी का बिल उठाते हैं।