scriptसिर मुंडवा दिए, लेकिन नहीं हटे सड़कों से आवारा मवेशी | Congress demonstration | Patrika News
कोटा

सिर मुंडवा दिए, लेकिन नहीं हटे सड़कों से आवारा मवेशी

महिला कांग्रेस की ओर से नवरात्रि में सरकार के खिलाफ 9 दिनों तक विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी। यह धरना इसी का हिस्सा था।

कोटाSep 27, 2017 / 04:43 pm

ritu shrivastav

Congress demonstration, Navratri, Congress defeats BJP in Rajasthan,  By Election in Rajasthan, Congress Rajasthan, Rajasthan BJP, Election in Rajasthan, Patrika News, Kota News, Rajasthan Patrika, kota patrika

congress-demonstration

सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस एससी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। निगम अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए महिला कार्यकर्ताओं ने मालाओं के कंडे जलाकर विरोध जताया।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/kota-news/lady-refuse-to-live-with-husband-says-my-lover-is-my-future-1850651/" target="_blank" rel="noopener"> OMG: 15 दिन की जान पहचान में छोडा सात जन्मों का बंधन

मवैशियाें के कारण हुई मौत रिकार्ड में दर्ज

धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भरत सिंह ने कहा कि शहर में आए दिन आवारा मवेशी लोगों की जान ले रहे हैं, लेकिन निगम के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं। तीन साल में 20 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा ने हिन्दुस्तान में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि शहर में आवारा मवेशी की रोकथाम के लिए पिछले दिनों तत्कालीन जिला कलक्टर से मिले थे तब उन्होंने आवारा मवेशी को हटाने के लिए एक माह का समय मांगा था। इस पर उन्हें दो माह का समय दिया। साथ ही एक शर्त भी रखी कि यदि आप नहीं हटा सके तो मैं सिर के बाल मुंडवा दूंगा। उन्होंने बाल मुंडवा दिए, लेकिन आज तक सड़कों से आवारा मवेशी नहीं हटे।
यह भी पढ़ें

राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाने के लिए किया आंखों का ऑपरेशन, डॉक्टर ने निकाली 70 ग्राम की गांठ

दलित विरोधी है भाजपा सरकार

कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री भरत सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार दलितों की विरोधी सरकार है। जिसके चलते राजस्थान का दलित खून के आंसू रो रहा है। पूर्व मंत्री भरतसिंह कलक्ट्री के बाहर देहात जिला कांग्रेस एससी विभाग की ओर से आयोजित धरने को सम्बोधित कर रहे थे। महिला कांग्रेस की ओर से नवरात्रि में सरकार के खिलाफ 9 दिनों तक विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी। यह धरना इसी का हिस्सा था। महिला कांग्रेस की कोटा ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज मीणा ने कहा कि अब भाजपा के कुशासन को उखाड फैंकने का समय आ गया है ।

Hindi News / Kota / सिर मुंडवा दिए, लेकिन नहीं हटे सड़कों से आवारा मवेशी

ट्रेंडिंग वीडियो